HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

'IN time’ और 'ON time’ में अंतर जानें


बहुत से लोगों के इसमें confusion रहती है कि ‘time’ शब्द के साथ ‘ON’ या ‘IN’ का सही प्रयोग कैसे करना चाहिए। आइए इस confusion को दूर करें,

IN TIME
= in stipulated time period
यदि आप निर्धारित समय अवधी के भीतर किसी कार्य को पूरा कर लेते हैं तो उसे दर्शाने के लिए ‘in time’ का use किया जाता है।
• I couldn't complete my work in time.(मैं समय पर अपना काम पूरा नहीं कर सका।)

In time also means that something happened at the last moment before it was too late . यहाँ आप ‘just in time’ का भी प्रयोग कर सकते हैं।
• He reached the station just in time to catch his train.(वह ट्रेन छूटने से ठीक पहले स्टेशन पहुँच गया।)

ON TIME
= at the exact or decided time
‘On time’ का use दर्शाता है कि कार्य को exact point of time यानी निश्चित या नियोजित समय पर किया गया है। यहां समय की अवधि के बजाय सटीक समय पर बल दिया जाता है।
Suppose आपने दोस्त को किसी जगह बजे मिलने के लिए 12 बजे का समय दिया है और यदि आप वहां ठीक 12 बजे पहुँच जाते हैं, तो इसका अर्थ है: 'you reached there on time'

अगर एक व्यक्ति के लिए कहा जाए कि 'he is always on time', तब उसका अर्थ है की वह बहुत punctual यानी समय का पाबंध है और हमेशा नियोजित समय पर पहुँच जाता है।
However, if you have a friend who is always late, then you say: ‘he is never on time

Learn more from our blog: Prepositions of Time

Read More

Preposition का सही इस्तेमाल करना सीखें


Prepositions यानी ‘सम्बन्ध-सूचक अव्यय’ उन शब्दों को कहते हैं जो किसी संघ्या या सर्वनाम का सम्बन्ध किसी दूसरे शब्द (या वाक्य के object) के साथ दर्शाते हैं।
Since prepositions are quite commonly used, they are also quite commonly mistaken.

ARRIVE AT or ARRIVE TO

किसी जगह पहुंचने पर ‘arrive to’ कहना बिल्कुल गलत English है।
We arrived to the airport this morning.
We arrived at the airport this morning.
(हम आज सुबह हवाई अड्डे पर पहुंचे।)

AT NIGHT or IN NIGHT

रात के समय को दर्शाने के लिए ‘at night’ का प्रयोग होता है।
I like to roam around in night.
I like to roam around at night.
(मुझे रात को बाहर घूमना पसंद है।)

WELCOME TO or WELCOME IN

किसी मेहमान का स्वागत करने के लिए ‘welcome’ का use किया जाता है परंतु ‘welcome in’ कहना गलत है।
Welcome in our country.
Welcome to our country.
(हमारे देश में आपका स्वागत है।)

SENIOR TO or SENIOR THAN

Seniority दर्शाने के लिए हमेशा ‘senior to’ का use करना चाहिए।
Amy is senior than me.
Amy is senior to me.
(Amy मुझ से वरिष्ठ है।)

Prepositions के बारे में अधिक जानने के लिए पढ़ें हमारा blog: 'Preposition of PLACE'

Read More

ABOVE और OVER में अंतर जानें


ABOVE और OVER के बीच अक्सर बहुत confusion रहता क्योंकि दोनों का ही अर्थ कहीं न कहीं सामान प्रतीत होता है परन्तु ऐसा है नहीं।
Above का प्रयोग ज़्यादातर स्थिर चीज़ों की location बताने के लिए किया जाता है जबकि Over का प्रयोग चीज़ों की location व उनकी movement की direction, दोनों के बारे में बताता है।

ABOVE = से ऊपर यानी ऊपरी स्तर पर होना मगर सतह से संपर्क में आए बगैर (used when something is present or placed at a higher level than the other but without any physical contact between them)

• The aeroplane was flying above the clouds.(हवाई जहाज बादलों से ऊपर उड़ रहा था।)
• The picture hangs above my bed.(तस्वीर मेरे बिस्तर से ऊपर टंगी हुई है।)

OVER = के ऊपर यानी

a- ऊपरी स्तर पर व सतह से संपर्क में होना (used when you keep something on top of the other thing in a way that it physically touches or covers it)
• Put a plastic cover over the car.(गाड़ी के ऊपर एक प्लास्टिक कवर डाल दो।)

b- किसी चीज़ के ऊपर से होकर एक तरफ से दूसरी तरफ जाना (to cross something by going above it, usually from one side to another = move across)
• She jumped over the wall and ran from there.(वह दीवार के ऊपर से कूद कर वहां से भाग गई।)

 To learn more, read our blog Prepositions of DIRECTION

 

Read More

Quote of the week


To succeed in life, you need two things: ignorance and confidence.
जीवन में सफल होने के लिए, आपको दो चीजों की आवश्यकता है: अनभिज्ञता और आत्मविश्वास।

- Mark Twain (मार्क ट्वेन)

Read More

Informal contractions के बारे में जानें


KINDA = kind + of
My maths teacher is kinda ( = kind of ) strict.
मेरे गणित के शिक्षक थोड़े सख्त है।

DONCHA = Don’t + you
Doncha ( = Don’t you ) worry about me, I am fine.
आप मेरे बारे में चिंता मत करो, मैं ठीक हूँ।

WANNA = Want + to
Do you wanna ( = want to ) come with us?
क्या आप हमारे साथ आना चाहते हैं?

GIMME = Give + me
Gimme ( = Give me ) some time to finish my work.
मुझे अपना काम खत्म करने के लिए कुछ समय दें।

LEMME = Let + me
Lemme ( = Let me ) see what I can do.
मैं देखता हूँ कि मैं क्या कर सकता हूँ।

GONNA = Going + to
They are gonna ( = going to ) get married.
वे शादी करने जा रहे हैं।

CLICK HERE to learn more about 'Formal and Informal Uses of Contractions'

Read More
Showing 2276 to 2280 of 2906 (582 Pages)

Advertisements