HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Compliments देना सीखें - 2


RAVISHING - दिलकश/ अतिसुन्दर
• You look ravishing in this dress. (तुम इस पोशाक में बेहद दिलकश लग रही हो।)

MAJESTIC - राजसी/आलिशान/ भव्य
• They got married in a majestic hotel in Jaipur. (उन्होंने जयपुर के एक आलिशान/राजसी होटल में शादी की।)

SUAVE - सौम्य/ मनभावना/ मधुर/ सुशील
• I find your demeanour very suave and decent. ( मुझे तुम्हारा आचरण बहुत ही मधुर व सभ्य लगता है।)

ANGELIC - परियों जैसा/ दिव्य
• She looked angelic in that white ‘Cinderella gown’ on her wedding day. (वह अपनी शादी के दिन उस सफ़ेद ‘Cinderella gown’ में परियों जैसी दिख रही थी।)

MESMERISING - मंत्रमुग्ध कर देने वाला
• You have a mesmerising voice. (आपकी आवाज़ मंत्रमुघ्ध कर देने वाली है।)

Don't forget to read our latest blog: Learn How To Give And Receive A COMPLIMENT



Read More

Compliments देना सीखें - 1


Compliments सुनना किसे पसंद नहीं?
किसी के मुँह से सुनी एक छोटी सी तारीफ भी आपका दिन बना देती है।
आज हम सीखते हैं compliments देने क लिए कुछ better words :

ENTICING - लुभावना/आकर्षक
• Her smile is quite enticing.(उसकी मुस्कान बहुत आकर्षक है।)

CHARMING - मोहक
• Sam’s personality is just as charming as his mother.(Sam का व्यक्तित्व उसकी मां के समान ही मोहक है।)

SPECTACULAR - शानदार
• You were looking spectacular at last night’s party. (आप कल रात की पार्टी में बहुत शानदार दिख रहे थे।)

BREATHTAKING -  विस्मयकारी/ लुभावना
• There is a breathtaking view of the sea from my hotel room. (मेरे होटल के कमरे से समुन्द्र का लुभावना दृश्य दिखता है।)

GENEROUS - उदार/ दयालू
• I have not seen anyone more generous than you. (मैंने आज तक आपसे ज़्यादा उदार व्यक्ति नहीं देखा है।)

Don't forget to read our latest blog: Learn How To Give And Receive A COMPLIMENT

Read More

Quote Of The Week


Success occurs when your dreams get bigger than your excuses.
(सफलता तब आती है जब आपके सपने आपके बहानों से बड़े हो जाते हैं।)

- Unknown

Read More

‘Irritable’ Synonyms - 2


HUFFY (हफी)
• She always gets huffy with people who point out her mistakes. (वह हमेशा उन लोगों से चिढ़ जाती है जो उसके काम में ग़लतियाँ  निकालते हैं।)

CROTCHETY (क्रॉचिटी)
• My father has always had a crotchety personality. (मेरे पिता का व्यक्तित्व हमेशा से ही चिड़चिड़ा रहा है। )

FINICKY (फिनिकी)
• He's terribly finicky about his food. (वह अपने भोजन को लेकर बहुत ही तुनकमिजाज़ है।)

FRETFUL (फ्रेट्फल)
• If children do not get enough sleep, they become fretful. (बच्चों को अगर पर्याप्त नींद न मिले, तो वो चिड़चिड़े हो जाते हैं।)

CURMUDGEON (कर्मजन)
• I think the old man is a bit of a curmudgeon as I have never seen him smiling. (मुझे लगता है कि वह बूढ़ा आदमी थोड़ा सा चिड़चिड़ा है क्योंकि मैंने कभी उसे मुस्कुराते हुए नहीं देखा है।)

Learn more with the help of our blog: Idioms and Phrases For Annoying People

Read More

Common Mistake


‘Looking forward to’ एक बहुत ही आम तौर पर प्रयोग होने वाला phrasal verb है और यहबहुत ही आम तौर पर गलत प्रयोग किये जाने वाला phrasal verb भी है।
इसका प्रयोग किसी प्रकार की उम्मीद, पहले से plan किये गए किसी कार्य की उत्सुकता या ख़ुशी से प्रतीक्षा करने जैसे भावों को दर्शाने के लिए किया जाता है।

• I’m looking forward to see you soon.
• I’m looking forward to seeing you soon.
(मैं आपसे जल्द ही मिलने की आशा/ प्रतीक्षा कर रहा हूँ।)

Same is the case with these phrasal verbs: KEEP ON and CARRY ON
इन दोनों का ही अर्थ है किसी काम को करते रहना/ जारी रखना 

• I told her to be quiet but she kept on to talk.
• I told her to be quiet but she kept on talking.
(मैंने उसे चुप रहने के लिए कहा लेकिन उसने बात करना जारी रखा।)

• It was raining heavily but they carried on to play the match.
• It was raining heavily but they carried on playing the match.
(भारी बारिश हो रही थी लेकिन उन्होंने मैच खेलना जारी रखा।)

Another example:
• His apology cannot make up for to ruin my painting.
• His apology cannot make up for ruining my painting.
(उनकी माफी मेरी पेंटिंग को बर्बाद करने की क्षतिपूर्ति नहीं कर सकती।)

Don't forget to read our latest blog: Idioms and Phrases For Annoying People

Read More
Showing 2331 to 2335 of 3103 (621 Pages)

Advertisements