HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Animals से सम्बंधित idioms


Monkey business - बेवक़ूफ़ बनाने का कार्य, बेवकूफी या समय बर्बाद कर गतिविधि

Rat race - थकाऊ और repetitive दिनचर्या, सफलता के लिए एक व्यस्त संघर्ष

Cat burglar – ऐसा चोर जो इमारतों पर चढ़ता है, आमतौर पर ऊपरी खिड़कियों के माध्यम या रोशनदान आदि से

Top dog – समूह में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति, प्रमुख स्थान या सबसे अधिक अधिकार वाला व्यक्ति

Cash cow – आय का एक भरोसेमंद स्रोत; a product or service that makes money

Eager beaver – एक उत्साही मेहनती व्यक्ति

Road hog – खतरनाक या अविवेकी ड्राइवर, ऐसा चालक जो लापरवाही से ड्राइव करें

Black sheep – समूह का एक अवांछनीय सदस्य, जिसे समूह में कोई पसंद न करें

Read More

How the meaning changed over the years


Spinster (अविवाहिता) :

माना जाता है कि यह शब्द (Spinster) उन औरतों के लिए प्रयोग किया जाता था जो सूत कातती थी। यह एक व्यवसाय था। इसके पश्चात इसका प्रयोग उन औरतों के लिए होने लगा जिनका विवाह नहीं हुआ हो अर्थात अविवाहित महिला।परन्तु इसे सकारात्मक तरीके से नहीं देखा गया। यह सामान्यतः उन अविवाहित महिलाओं के लिए प्रयोग किया जाने लगा जिनके विवाह होने की सम्भावना काम थी या फिर वे विवाह योग्य आयु पार कर चुकी थी। वर्तमान समय में एक 18 साल की उम्र की लड़की को spinster नहीं कहा जाता जबकि वो भी अविवाहित होती है। इसके विपरीत एक 40  वर्षीय महिला जो की अविवाहित है spinster कहलाएगी।

The Oxford American Dictionary के अनुसार "spinster" ने 18 वी सदी में इस अर्थ (अविवाहित महिला) को अपनाया। Merriam Webster's Dictionary (1913 and 1828) में spinster के दो अर्थ दिए गए है - 1) ऐसी औरोत जिसका व्यवसाय सूत कातना हो और  2) कानूनन अविवाहित या अकेली औरत। 19 वी सदी के बाद यह शब्द अधिकतर अविवाहित महिलाओं के लिए ही प्रयोग होने लगा है।  

Read More

Update Your Application


A new update is available, please update it. Ignore this message if already updated.

Read More

Quote of the week


Education is the best friend.
An educated person is respected everywhere.
Education beats the beauty and the youth.
शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है।
एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान  पाता है।
शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है। 
- Chanakya (चाणक्य)


 Like us on Facebook - fb/hinkhoj

Read More

Homophones


Affect and Effect

Affect (to influence) -- एक verb (क्रिया) है जिसका अर्थ है "प्रभावित करना" (to have an impact on). To affect मतलब किसी को प्रभावित करना या बदलना।

“Will the new rules affect me?” (क्या नए नियम मुझे प्रभावित करेंगे?)

Effect (result) एक noun है जिसका अर्थ है - प्रभाव पड़ना। Effect किसी कार्य का परिणाम है।

Your scoldings will have no effect on him. (आपकी डाँट का उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।)

Eg.

RIGHT: The criticism of his behaviour had a really negative effect on him.

(WRONG: The criticism of his behaviour had a really negative affect on him.)

RIGHT: The criticism of his behaviour didn’t really affect him.

(WRONG: The criticism of his behaviour didn’t really effect him.)

Read More
Showing 3181 to 3185 of 3349 (670 Pages)

Advertisements