HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Learn Optimistic Vocabulary - 2


EVERYTHING WILL FALL INTO PLACE
Meaning: When things fall into place, they happen in a satisfactory way, without problems.

Difficult situations में लगता है की हर चीज़ हमारे खिलाफ काम कर रही है या हमारे मुताबिक नहीं हो रही है।
Everything will fall into place यानि चीज़ों का सही जगह पर पड़ना यह दर्शाता है कि सब कुछ अपने आप आपकी satisfaction के according होने लगेगा।
देखा जाए तो यह ‘सब ठीक हो जाएगा’ कहने का ही एक तरीका है।

• Keep working hard and sooner or later, everything will fall into place.(अपनी मेहनत करते रहो और आज नहीं तो कल, सब ठीक हो जाएगा।)

WHEN LIFE GIVES YOU LEMONS, MAKE LEMONADE
Meaning: Make the best out of a bad situation.

यह एक Proverb जो हमे सिखाता है की जब भी ज़िन्दगी में मुश्किल परिश्थितियां आएं तो हमे उन्हें अपने हक़ में बदल लेना चाहिए। 
जिस तरह sour lemons का use कर आप sweet lemonade बना सकते हैं, उसी तरह bad situations को भी हम चाहें तो अपनी सूझ-बूझ से अपने लिए बेहतर में बदल सकते हैं। 

• At first, I was very sad to lose my job, but when life gave me lemons, I made lemonade and devised a successful business plan in the free time. (पहले तो मुझे नौकरी खोने का बहुत दुःख हुआ, परन्तु खाली समय में एक सफल व्यवसाय योजना बनाकर मैंने इस मुश्किल परिस्थिति को अपने हक़ में बदल लिया।)

पढ़ना न भूलें हमारा blog: OPTIMISTIC IDIOMS AND PHRASES – Part 2

Read More

Learn Optimistic Vocabulary


NEW Year सिर्फ calendar बदल लेने का संकेत नहीं है, नव वर्ष का एक महत्वपूर्ण अर्थ है – NEW BEGINNINGS
अब अगर नया साल आपको new opportunities दे ही रहा है तो क्यों न आप भी अपने regrets को पीछे छोड़ कर एक नई शुरुआत करें, और ऐसा करने के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है आपका optimistic यानि आशावादी होना।
Optimistic spirit को ध्यान में रखते हुए आइए आज हम सीखते हैं कुछ ऐसे idioms और phrases जिनका इस्तेमाल कर आप न केवल खुद को motivate कर सकते हैं, बल्कि दूसरों को भी निराशा से बाहर निकाल कर आशावादी बनने के लिए encourage कर सकते हैं।

EVERY CLOUD HAS A SILVER LINING
Meaning: In every bad situation there is something good.

आपने अक्सर लोगों को यह कहते हुए सुना होगा की बुरे में भी कुछ अच्छा छिपा होता है। इस idiom में silver lining उसी बुरे में छुपी हुई अच्छाई को दर्शाता है।
आप इसका use खुद को या किसी और को यह समझाने के लिए कर सकते हैं कि कभी भी निराश महसूस नहीं करना चाहिए क्योंकि कठिन समय हमेशा बेहतर दिनों की और ले जाता है। 

• Whenever I’m going through a hard time, I try to remind myself that every cloud has a silver lining. (जब भी मैं एक कठिन समय से गुजर रहा होता हूं, मैं अपने आप को याद दिलाने की कोशिश करता हूं कि कठिन समय हमेशा बेहतर दिनों की और ले जाता है।)

TO HOPE AGAINST HOPE
Meaning: To continue to hope for something even though it seems unlikely to happen

इस phrase का पूर्ण आधार ही optimism है क्योंकि यह उस मानसिकता को दर्शाता है जहाँ व्यक्ति एक निराशाजनक परिस्थिति में भी आशा करना नहीं छोड़ता है।  
नामुमकिन उम्मीद के पूरे होने की उम्मीद करना ही होता है hope against hope

Though the doctor has said that the chances of her survival are very low, her family ishoping against hope that she’ll live.(हालाँकि डॉक्टर ने कह दिया है उसके जीवित बचने की संभावना बहुत कम है; फिर भी उसका परिवार उसके बचने की उम्मीद कर रहा है।)

HANG IN THERE
Meaning: Be patient in a difficult situation

जी नहीं, इस idiom का use किसी को लटके रहने की advice देने के लिए नहीं बल्कि कठिन परिस्थितियों में धैर्यपूर्वक डटे रहने और give up न करने की सलाह देने के लिए किया जाता है। 
मुश्किल situation से बहार निकलने के लिए हर कोई व्याकुल हो जाता है या एक वक़्त के बाद उम्मीद हार जाता है, ऐसे में किसी को patience रखने और hopeful रहने के लिए encourage करना हो तो आप hang in there का use कर सकते हैं। 

• I know you’re worried but hang in there, everything will be OK. (मुझे पता है कि आप चिंतित हैं लेकिन धीरज रखें, सब कुछ ठीक हो जाएगा।)

Learn more with the help of our blog: OPTIMISTIC IDIOMS AND PHRASES – Part 2

Read More

Right और Rite में अंतर जानें


RITE
किसी भी धार्मिक रीती या समाजिक रिवाज़ को ‘rite’ कहा जाता है।
• Their marriage rites were performed beautifully. (उनकी शादी का संस्कार खूबसूरती से किया गया ।)

• These days, the old rites are not so popular with the new generation. (इन दिनों, पुराने संस्कार नई पीढ़ी में इतने लोकप्रिय नहीं हैं।)

RIGHT
Right का इस्तेमाल अलग-अलग परिस्थितियों में कुछ इस प्रकार किया जाता है:

A correct and true fact = सही

• I set the clock to the right time. ( मैंने घड़ी को सही समय पर सेट कर दिया।)

The right-hand direction = दाहिने/ सीधे हाथ की दिशा, दायीं तरफ

• She seated me on her right side. (उसने मुझे उसके दायीं तरफ बिठाया।)

A moral or legal entitlement to have or do something = हक़/ अधिकार

• It’s time that we all start respecting the equal rights of women.(अब समय है कि हम सभी को महिलाओं के समान अधिकारों का सम्मान करना चाहिए।) 

 Don't forget to read our blog: Affect OR Effect: When and Where to Use

 

 

Read More

Quote Of The Week


“The Duty must be performed, let the efforts be successful or not, let the work be appreciated or not.”
(कर्तव्य किया जाना चाहिए, प्रयास सफल हों न हों, काम की सराहना हो न हो।)

- B.R. Ambedkar (बी.आर. अम्बेडकर)

Read More

Prefix - ‘Pre-’ के बारे में जानें


Prefix को हिंदी में उपसर्ग कहते हैं। अगर ध्यान से देखें तो prefix में भी pre- एक उपसर्ग है। आज हम इसी के बारे में जानते हैं।

pre- उपसर्ग Latin भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ before (पहले) होता है। जैसा की शब्द prefix में हम देखते है। pre- अर्थ prior to, in advance of, early, beforehand, before, in front of होता है। कुछ ऐसे ही शब्दों को जानें -

prefix - विभक्ति जो शब्द में लगाई जाये (an affix that is added in front of the word)

precaution - पहले से सावधानी बरतना/ पूर्वविधान (a measure taken in advance to ward off impending danger)

precedent - पूर्व उदाहरण (an example that is used to justify similar occurrences)

predecessor - पूर्वाधिकारी/ पूर्वज (one who precedes you in time)

premeditated - पहले से नियोजित (characterized by deliberate purpose and a degree of planning)

premonition - पूर्वाभास (an early warning about a future event)

prerequisite - पहले से ही आवश्यक (something that is required in advance)

prepay - प्रारंभिक अदायगी (to pay for something before it needs to be paid in full)

preview - पूर्वावलोकन (to look at or see something before someone else)

Don't forget to read our blog: OPTIMISTIC IDIOMS AND PHRASES

Read More
Showing 2081 to 2085 of 2896 (580 Pages)

Advertisements