HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Avoid redundant phrases in English


English Language में बहुत बार unknowingly हम कुछ अनावश्यक शब्दों का प्रयोग करते हैं जिन्हें Redundant Phrases कहते हैं। पर कभी कभी ये शब्द एक दूसरे के लिए modifiers का काम भी करते हैं। कुछ ऐसे ही शब्दों के बारे में आज जानते हैं -

Absolutely certain or sure/essential/guaranteed:
जब कोई certain or sure है तो इसका अर्थ यही कि उसे पहले से ही कोई doubt नहीं है।
Absolutely का अर्थ भी पूरी तरह से ही है। A guarantee is by nature absolute (or should be).
इसलिए absolutely का प्रयोग sure या certain के साथ करने से बचना चाहिए।

Actual experience/fact:
experience मतलब तजुर्बा और fact मतलब तथ्य जो पहले हुआ हो। Actual यहाँ पर असंगत है क्यूंकि जब कोई घटना पहले घटित हो ही चुकी है जिससे तथ्य सामने आया हो या तजुर्बा मिला हो तो वह तो actual (वास्तविक) ही होगा।

Add an additional:
इस phrase में Additional अतिरिक्त शब्द है क्यूंकि Add का अर्थ ही जोड़ना होता है।

Added bonus:
bonus एक अतिरिक्त feature है इसलिए added का प्रयोग करना उचित नहीं है।

Advance notice/planning/reservations/warning:
Notices, planning, reservations, and warnings सभी by nature और actions से पहले दी जाती है इसलिए advance का प्रयोग इन शब्दों के साथ अनावश्यक है।

Don't forget to read our blog: OPTIMISTIC IDIOMS AND PHRASES – 2

Read More

Anyway और Any way में अंतर जानें


ANYWAY
Anyway शब्द का English में अर्थ है ‘regardless‘ or ‘in any case’ और इसका प्रयोग इस तरह किया जाता है:

• ANYWAY = फिर भी
I know it’s impossible to convince her, but I’ll try anyway.
मै जानता हूं कि उसे समझाना असंभव है लेकिन मै फिर भी कोशिश करूँगा।

• ANYWAY =  वैसे भी 
Good that you came yourself, I was going to call you anyway.
अच्छा हुआ कि तुम खुद आ गए, मैं वैसे भी तुम्हें फोन करने ही जा रही थी।

• ANYWAY = अपनी बात को जारी रखने के लिए (after being interrupted by someone)
Anyway, as I said already, I am not going to the party.
बहरहाल, जैसा कि मैंने पहले ही कहा, मैं पार्टी के लिए नहीं जा रहा।

ANY WAY
जब किसी काम को करने के एक से ज़्यादा तरीके हों, तब हम प्रयोग करते हैं ANY WAY as in ‘It can be done in any way’.

• You can solve this problem in any way.
आप किसी भी तरह से इस समस्या का समाधान कर सकते हैं।

• I don’t care, you have to do it in any way.
मुझे परवाह नहीं है, आपको इसे किसी भी तरह से करना है।

Don't forget to read our latest blog: Affect OR Effect: When and Where to Use


Read More

Synonyms of ‘Optimistic’


Optimistic यानि आशावादी होना एक बहुत ही सकारात्मक गुण है जो हम सभी को अपने अंदर लाना चाहिए।
जिस तरह optimistic होने के अनेकों तरीके हैं, उसी तरह किसी को optimistic यानि आशावादी कहने के भी कई तरीके हैं।  

आइये सीखते हैं OPTIMISTIC शब्द के कुछ synonyms:

SANGUINE (सैंगविन) - किसी बुरी या मुश्किल स्थिति में भी शांत रहने और अच्छे के होने की उम्मीद करने वाला व्यक्ति।  
• I'm sure he'll get through this tough time as I know he is a sanguine person.(मुझे यकीन है कि वह इस कठिन समय के बहार निकल आएगा क्योंकि  मुझे वह एक अत्यंत आष्वादी व्यक्ति है।)

BULLISH (बुलिश) - आक्रामक तरीके से आत्मविश्वासी व्यक्ति जो एक अत्यंत विश्वास पूर्वक तरीके से अपनी राय आगे रखता है।
• She is very bullish about the firm's future. (वह फर्म के भविष्य को लेकर अत्यंत विश्वासपूर्ण है।)

CHEERY (चीयरी) - हर स्थिति में खुशदिल व आशापूर्ण
• I have never seen anyone as cheery as her. (मैंने उससे ज़्यादा खुशदिल इंसान आज तक नहीं देखा।)

BUOYANT (बोयंट) - प्रसन्नचित्त
• After reading the letter he was in a buoyant mood. (पत्र पढ़ने के बाद वह एक प्रसन्नचित मूड में था।)


पढ़ना न भूलें हमारा latest blog: OPTIMISTIC IDIOMS AND PHRASES – 2

Read More

Quote Of The Week


Education is the best friend. An educated person is respected everywhere. Education beats the beauty and the youth.
शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है। एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है। शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है।

- Chanakya (चाणक्य)

Read More

One Word Substitutions


किसी कला और शिल्प का आलोचनात्मक जज - Connoisseur
खाने - पीने का शौक़ीन व्यक्ति - Epicure
स्त्रियों जैसा व्यवहार करने वाला व्यक्ति - Effeminate
जो अपनी आदतों में बहुत चयनात्मक (selective) हो - Fastidious
जो अदालती निर्णयों से दूर भागता हो - Fugitive
जो धार्मिक मामलों में अत्यधिक उत्साह से भरा हो - Fanatic
तक़दीर पर भरोसा करने वाला - Fatalist
अच्छे खाने का शौक़ीन - Gourmand

Read More
Showing 2071 to 2075 of 2879 (576 Pages)

Advertisements