HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

LAYOUT और OUTLAY में अंतर जानें


LAYOUT - the way that something is designed or arranged
Layout का अर्थ होता है किसी तरह का खाका या नक्शा।
इस शब्द का प्रयोग ज़्यादातर किसी building या घर के नक़्शे के बारे में बात करने के लिए किया जाता है।
• I did not like the layout of the house. (मुझे घर का नक्शा पसंद नहीं आया।)

किसी written material के design या arrangement के बारे में बताने के लिए भी आप layout शब्द का use कर सकते हैं।
• Let me know if you want any changes in the book's layout. (मुझे बता दें अगर आप किताब के लेआउट में कोई भी बदलाव चाहते हैं।)

OUTLAY - an amount of money spent on something
Outlay का अर्थ है किसी विशेष उद्देश्य के लिए खर्च की गई राशि, विशेष रूप से एक पहले निवेश के रूप में किया गया व्यय।

• The outlay on this plan is exorbitant.(इस योजना पर किये जाना वाला व्यय अत्यधिक है।) 
• This year’s advertising outlay was much less than what we expected.(इस साल विज्ञापन पर किया गया खर्च हमारी अपेक्षा से काफी कम था।)

Read More

Quote Of The Week


It is not fair to ask of others what you are not willing to do yourself. (दूसरों से वह करने को कहना उचित नहीं है जिसे आप खुद करने के इच्छुक न हों।)

- Eleanor Roosevelt (एलिनोर रूज़वेल्ट)

 

Read More

असहमती express करना सीखें - 3


असहमती express करना सिर्फ दूसरे की बात को गलत ठहराना नहीं होता है।
यदि आप किसी की बात से असहमत हैं तो उस बात के बदले में कोई बेहतर alternative सामने रखें।

• Instead, I think we should/could …
(इसके बजाय, मुझे लगता है कि हमें/ हम…)

• My suggestion would be …
(मेरा सुझाव होगा कि...)

• An alternative solution might be …
(एक वैकल्पिक समाधान हो सकता है…)

• I would recommend that we …
(मैं सुझाव दूंगा कि हम…)

• How about we … ?
(क्या ख्याल है अगर हम … ?)

• If you ask me, I think we should …
(अगर आप मुझसे पूछें, तो मुझे लगता है कि हमें ...)

Read More

असहमती express करना सीखें - 2


असहमति दिखाने से पहले यह सुनिश्चत करें कि आप दूसरे की राय को समझते व स्वीकार करते हैं।

• I see what you’re saying but…
(मैं समझ रहा हूं कि आप क्या कह रहे हैं लेकिन…)

• That’s a valid point, but…
(यह एक ठीक/ जायज़ तर्क है, लेकिन…)

• I respect your point but from my perspective (or but in my opinion)...
(मैं आपकी बात का सम्मान करता हूं लेकिन मेरे दृष्टिकोण से या मेरी राय में...)

• There is some truth to what you’re saying but don’t you think that …
(आप जो भी कह रहे हैं उसमें कुछ सच्चाई है लेकिन आपको नहीं लगता कि…)

• I understand what you are saying, however…
(मैं समझ रहा हूं कि आप क्या कह रहे हैं, लेकिन…)

Download करें हमारी English सिखाने वाली app Namaste English और सीखें English, Hindi के through.

Read More

असहमती express करना सीखें - 1


यह possible नही कि आप हमेशा हर किसी बात को सहमती दें। ऐसे में यह सीखना important है कि आप अपनी contradiction को polite तरीके से कैसे पेश करें।
It’s always safe to use an apology to introduce your disagreement:

• I’m sorry but I have to disagree with you.
( मुझे खेद है लेकिन मुझे आपके साथ असहमत होना होगा/ पड़ेगा।)

• I’m sorry but I don’t agree
(मुझे माफ़ करना, लेकिन मैं सहमत नहीं हूं।)

• I beg to differ.
(क्षमा करें लेकिन मैं असहमत हूं।)

• I respectfully disagree.
(मैं सम्मानपूर्वक आपसे इस बात पर असहमत हूं।)

Read More
Showing 2071 to 2075 of 3313 (663 Pages)

Advertisements