HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Sympathy और Empathy में अंतर जानें


SYMPATHY और EMPATHY के बीच बहुत ही minute लेकिन important अंतर है।
इन दोनों ही शब्दों का प्रयोग आप किसी अन्य व्यक्ति के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए करते हैं।

SYMPATHY

यदि आप किसी अन्य व्यक्ति के दुःख या परेशानी में अपनी सहानुभूति व हमदर्दी जताते हैं तो इसका अर्थ है कि आपको उस व्यक्ति से sympathy है।

• My family’s sympathy on the death of my father gave me a lot of strength. (मेरे पिता की मृत्यु पर मेरे परिवार की सहानुभूति ने मुझे बहुत ताकत दी।)
• She never expressed any sympathy when I was injured. (जब मै घायल हो गया था तब उसने कभी कोई सहानुभूति व्यक्त नहीं की।)

EMPATHY

जहाँ SYMPATHY का अर्थ है दूसरे के दुःख से सहानुभूति होना, EMPATHY का अर्थ होता है किसी दूसरे के दुःख को महसूस कर पाना।
यदि किसी दूसरे की परेशानी आपको व्यक्तिगत रूप से विचलित कर दे या आप उस परेशानी का सामना खुद कर चुके हों, तब हम उस feeling को EMPATHY का नाम दे सकते हैं।

• Only a mother can have empathy with her child’s pain. (केवल एक माँ ही अपने बच्चे के दर्द को महसूस कर सकती है।)
• Politicians can never really empathise with the problems of the poor because they themselves lead a very comfortable life. (राजनेता कभी भी गरीबों की समस्याओं के साथ सच्ची सहानुभूति नहीं कर सकते क्योंकि वे खुद बहुत ही आरामदायक जीवन जीते हैं।)

Click and read our blog: OPTIMISTIC IDIOMS AND PHRASES

Read More

Quote Of The Week


I once read that people who study others are wise but those who study themselves are enlightened..!
मैंने एक बार पढ़ा था - जो लोग दूसरों को पढ़ते और समझते हैं वो बुद्धिमान होते हैं लेकिन जो लोग खुद को पढ़ते और समझते हैं वो प्रबुध्ध होते हैं..!

- रोबिन शर्मा- Robin Sharma

Read More

Opposite Words


antonym (विलोम) → synonym (पर्याय)

background (पृष्ठभूमि) → foreground (अग्रभूमि)

bad luck (बुरी किस्मत) → good luck (शुभकामनाएँ)

boring (उबाऊ) → exciting, interesting (रोमांचक, दिलचस्प)

centre (केंद्र) → outskirts (बाहरी इलाके)

descent (अवरोह) → ascent (चढ़ाई)

dictatorship (तानाशाही) → republic (गणतंत्र)

Don't forget to read our blog: OPTIMISTIC IDIOMS AND PHRASES

Read More

English words of German Origin


Rucksack - a bag carried by a strap on your back or shoulder (कंधे पर पहनने वाला झोला)

Wanderlust- a strong or unconquerable longing to travel (घूमने-फिरने का शौक)

Fest- feast, celebration, party (समारोह)

Angst- fear, depression, anger (गुस्सा, खीझ)

Abseil - lower oneself with a rope coiled around the body from a mountainside (दोहरी रस्सी के सहारे उतरना)

Waltz- feast, celebration, party (जलसा, उत्सव या फिर समारोह)

Delicatessen - a shop selling ready-to-eat food products (दुकान जहाँ परोसने के लिये तैयार खाना मिलता हो)

Kindergarten- a programme that introduces young children to formal education (छोटे बच्‍चों का स्‍कूल)

Hinterland- an area lying beyond what is visible or known (पिछवाड़ा या फिर पिछला इलाका)

Schadenfreude- Pleasure derived at someone else's misfortune (दूसरों की परेशानियों से मजा लेने वाला)

Bagel- a type of bread roll (बंद ब्रेड का एक टाइप)

Spritz- squirting or spraying a liquid in quick, short bursts (तरल पदार्थ को स्‍प्रे करना)

Hamster- a kind of rodent (चूहों का एक प्रकार)

Cobalt- a chemical content (एक तरह का केमिकल पदार्थ)

Click and read our latest blog: OPTIMISTIC IDIOMS AND PHRASES

Read More

'BY' का use करना सीखें- 2


 

by day/ night: दिन में/ रात में
• 
The Taj Mahal looks beautiful by night. (ताज महल रात में बहुत सुन्दर दिखता है।)

by law: क़ानून के अनुसार
• One should have a licence by law before driving. (क़ानून के अनुसार ड्राइविंग से पहले लाइसेंस होना चाहिए।)

by mistake: गलती से
• I put salt in my tea by mistake. (मैंने गलती से अपनी चाय में नमक डाल दिया।)

by phone: फ़ोन द्वारा
• Get in touch with me by phone. (फ़ोन द्वारा मेरे साथ संपर्क में रहें)

by post: डाक द्वारा
• Do you think it is safe to send the documents by post? (क्या आपको लगता है कि डाक द्वारा दस्तावेज भेजना सुरक्षित है?)

Don't forget to read our latest blog: OPTIMISTIC IDIOMS AND PHRASES

Read More
Showing 2096 to 2100 of 2895 (579 Pages)

Advertisements