HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

आम English में use होने वाले Foreign Words and Phrases - 1


ALFRESCO 
Origin: Italian
Meaning: कोई बाहरी गतिविधि; या खुली हवा में कोई काम करना ।

CARPE DIEM 
Origin: Latin
Meaning: आज को अपनी मुट्ठी में करना यानि भविष्य की चिंता करे बगैर वर्तमान की ख़ुशियों का आनंद उठाना।

TETE-A-TETE
Origin: French
Meaning: दो लोगों के बीच अकेले मे व गोपनीय रूप से हुई बातचीत या मुलाकात।

JOIE de VIVRE
Origin: French
Meaning: जीवन जीने का अत्यंत आनंद/ उल्लास।

CURRICULUM VITAE or CV
Origin: Latin
Meaning: शैक्षिक अभिलेख एवं कार्य अनुभव का एक संक्षिप्त ब्यौरा जिसका इस्तेमाल नौकरी के आवेदन के लिए किया जाता है ।

Click and watch our latest conversation video: How to ask for help in a Metro station?

Read More

EUPHEMISMS के बारे में जानें


कठोर शब्दों के स्थान पर मधुर भाषा का प्रयोग करने को Euphemism कहा जाता है।
Euphemism comes from the Greek word ‘euphemia‘, meaning “the use of words of good omen”
आम तौर पर इन situations में euphemisms का प्रयोग किया जाता है:

• किसी दुखद भाव को कम करके बताना
⇒ My uncle passed away.
Pass away (मृत्यु होना) = euphemism for death

• ऐसे विचारों को व्यक्त करना जो की एक सामाजिक वर्जना बन चुके हैं
⇒ They broke up because John was sleeping with his secretary.
Sleeping with someone (किसी के साथ शारीरिक सम्बन्ध होना) = euphemism for a sexual act

• अगर किसी भी बात का सीधे शब्दों में उल्लेख करना उचित न लगे
⇒ You are becoming a little thin on top.
Thin on top (बाल उड़ना) = euphemism for bald 

Click to see our video lesson: How to buy a metro ticket?

Read More

Euphemism का प्रयोग करना सीखें


Following are the ways to create or use Euphemisms:

• Deliberate mispronunciation
किसी शब्द का मिलता-जुलता परन्तु जान-बूझकर गलत उच्चारण करना।
Example: Damn = Darn, Oh shit = Oh shoot

•Idiomatic expressions
परिस्थिति के हिसाब से असल वाक्य के स्थान पर मुहावरा कह देना।
Example: Kick the bucket = To die

• Foreign words
किसी दूसरी भाषा के शब्दों का प्रयोग करना।
Example: faux = fake, faux pas = a foolish mistakUsing longer words or expressions

• ज़्यादा और कठिन शब्दों में कहना।
Example: visually impaired = blind, perspiration = body odor

HinKhoj दे रहा है आपको एक golden chance, use करें coupon code HK15 और पाएं 15% की छूट हमारे सभी premium plans पर।
Upgrade Now

Read More

Quote Of The Week


As you think, so shall you become.

(जैसा आप सोचते हैं, वैसा आप बन जायेंगे।)

- Bruce Lee (ब्रूस ली)

 

Read More

Informal English Phrases


IT’S UP TO YOU (or someone)
It’s up to you का प्रयोग तब किया जाता है जब आप दूसरे को अपनी मर्ज़ी से कुछ करने या कहने की choice देते हैं। 

• I have told you the whole truth, it’s up to you now what you want to do.
(मैंने आपको पूरी सच्चाई बता दी है, यह अब आप पर निर्भर है कि आप क्या करना चाहते हैं।)

JUST MY LUCK
Well, this one’s a bit sarcastic.
अगर आप अपनी बुरी किस्मत को sarcastic यानि व्यंगात्मक रूप से कोसना चाहते हैं तो just my luck phrase आपके लिए perfect है। 

• They sold the last ticket five minutes before I got there – just my luck!
उन्होंने मेरे वहां पहुंचने से पांच मिनट पहले ही आखिरी टिकट बेच दी – बस मेरी किस्मत!

• Just my luck! My boss asked me to work late on my birthday.
क्या किस्मत पाई है मैंने! मेरे बॉस ने मुझे मेरे जन्मदिन पर ही देर तक काम करने के लिए कहा। 

Read More
Showing 2111 to 2115 of 3244 (649 Pages)

Advertisements