HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Types Of Shops


Grocery shop/ Grocery store/ Grocer's - इसे हम हिंदी में किराना दुकान भी कहते हैं यानि ऐसी जगह जहां आप घर में use होने वाली खाने पीने की चीज़ें जैसे दाल, चावल, bread etc खरीद सकते हैं।

Greengrocer - जहां से हम ताज़े फल व सब्ज़ियां खरीदते हैं।

Supermarket - एक बड़ी दुकान जहां घर की ज़रुरत का हर possible सामान आपको मिले।

Convenience store - ऐसी shop जहां घर की ज़रुरत के basic items आप खरीद सकें। यह एक supermarket से इसलिए अलग होता है क्योंकि convenience store में चीज़ें थोड़ी limited मिलती हैं और ये extended hours यानि देर रात या कभी-कभी 24 घण्टे खुले रहते हैं ताकि आप कभी भी ज़रुरत का सामान खरीद सकें।

Chain store - किसी एक company या brand द्वारा खोले गए अनेकों stores को एक साथ chain stores कहा जाता है। इन में आपको हमेशा similar यानि एक जैसी चीज़ें मिलेंगी।

Online Store - जब आप कोई भी चीज़ online खरीदते हैं तो उस shopping website को आजकल online store भी कहा जाता है।

Factory Outlets - एक ऐसी shop जहां सीधे factory या manufacturer से सामान supply किया जाता हो और आपको वो retail shops के मुकाबले कम यानि discounted price पर मिले।

HinKhoj दे रहा है आपको एक golden chance, use करें coupon code HK19 और पाएं 19% की छूट हमारे सभी premium plans पर।
Upgrade Now

Read More

Hyphenated Phrases


AD-LIB: तैयारी के बिना (impromptu, without preparation)

CAST-OFF: नाकाबिल, अयोग्य (no longer wanted; abandoned or discarded)

BLUE-CHIP: मूल्यवान (valuable, excellent)

CUL-DE-SAC: आखिरी सिरा (dead-end; a street or passage closed at one end)

PELL-MELL: तितर-बितर (recklessly hasty or disorganized)

RANK-AND-FILE: आम जनता (common people)

HARD-LINER: कट्टर/ आदर्श, समझौता का विरोधी (unyielding, sticking to one's principles)

DERRING-DO: शूरता, जान पर खेल जाने की हिम्‍मत (action displaying heroic courage)

Click to see our video lesson: How to order coffee at the counter?

New Year 2019 celebrations aren't over yet.
HinKhoj दे रहा है आपको एक golden chance, use करें coupon code HK19 और पाएं 19% की छूट हमारे सभी premium plans पर।
Upgrade Now

Read More

Sounds made by animals


Hen - CLUCK (क्लक)

Ducks - QUACK (क्वैक)

Monkeys - GIBBER (जिबर)

Camels - GRUNT (ग्रन्ट)

Crows - CAW (कॉ)

Dolphins - CLICK (क्लिक)

Frogs - CROAK (क्रोक)

Owls - HOOT (हूट)

Cattles - MOO (मू)

Birds - TWITTER (ट्विटर)



Read More

One Word Substitution


• Incapable of being corrected → Incorrigible (असुधार्य/ असंशोधनीय)

• Incapable of being read → Illegible (जो पढ़ा न जा सके)

• Incapable of being avoided → Inevitable (जो टल न सके)

• Someone too strong to overcome → Invincible (अपराजेय)

• That cannot be erased → Indelible (जो मिट न सके)

Click to see our video lesson: Optimistic Idioms and Phrases (Part 2 )

Read More

‘COLD’ शब्द से सम्बंधित Idioms


COLD TURKEY
Meaning: किसी पुरानी आदत को अचानक पूरी तरह से छोड़ देना।
• After his father died of lung cancer, David stopped smoking cold turkey.
(अपने पिता की फेफड़ों के कैंसर से मृत्यु होने के बाद, David ने एकदम से धूम्रपान की आदत को अचानक छोड़ दिया।)

TO GET KNOCKED OUT COLD
Meaning: अचानक बेहोश हो जाना।
• Sam drank a bit too much on his 21st birthday and got knocked out cold during the party.
(Sam ने अपने 21वें जन्मदिन पर थोड़ी ज़्यादा शराब पी ली और पार्टी के दौरान ही बेहोश हो गया।)

TO MAKE SOMEBODY’S BLOOD RUN COLD
Meaning: किसी को डराना या भयभीत करदेना।
• Nancy’s blood ran cold when she realized that someone was following her on the street.
(Nancy बहुत डर गयी जब उसे एहसास हुआ कि सड़क पर कोई उसका पीछा कर रहा है।)

TO THROW COLD WATER ON SOMETHING
Meaning: किसी काम पर पानी फेर देना = किसी को कोई ऐसा काम करने से रोकना या हतोत्साहित करना जिसके लिए वे बहुत उत्साहित थे।
• The proposal seemed reasonable enough, but authorities quickly threw cold water on it.
(यह प्रस्ताव काफी उचित था, लेकिन अधिकारियों ने इस पर पानी फेर दिया।)

Click to read our latest blog: ‘TIS THE SEASON: What Does It Mean?

 

Read More
Showing 2146 to 2150 of 3302 (661 Pages)

Advertisements