“To appreciate the beauty of a snowflake, it is necessary to stand out in the cold.”
"एक स्नोफ्लेक की सुंदरता की सराहना करने के लिए, ठंड में बाहर खड़ा होना आवश्यक है।"
– Aristotle (अरस्तू)
English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश
“To appreciate the beauty of a snowflake, it is necessary to stand out in the cold.”
"एक स्नोफ्लेक की सुंदरता की सराहना करने के लिए, ठंड में बाहर खड़ा होना आवश्यक है।"
– Aristotle (अरस्तू)
CABIN
Incorrect: केबिन
Correct: कैबिन
BOWL
Incorrect: बाउल
Correct: बोल
MOJITO
Incorrect: गक्की
Correct: म-ही-टो or मो-इ-तो
ETC
Incorrect: एट्-सेक्टरा
Correct: इट्-सेटर-अ or एट्-सेटर-अ
यह ज़रूरी नहीं की केवल unusual और डरावने दिखने वाले words के उच्चारण में गलती हो।
At times, बहुत ही common व रोज़ाना बातचीत में use होने वाले शब्दों को भी हम गलत pronounce कर बैठते हैं।
WEDNESDAY
Incorrect: वेडनसडे
Correct: वेन्ज़्डे
JEWELRY
Incorrect: ज्वेलरी
Correct: जू-अल्-री or जूलरी
TRIO
Incorrect: ट्राइओ
Correct: ट्रीओ
ITINERARY
Incorrect: ईटिनररी
Correct: आइ-टिन-अ-ररी
GENUINE
Incorrect: जेन्विन
Correct: जेन्-यू-इन
Click to see our latest video: New Year Vocabulary: Optimistic Idioms and Phrases (Part -1)
On the occasion of New Year 2019, HinKhoj दे रहा है आपको एक golden chance, use करें coupon code HK19 और पाएं 19% की छूट हमारे सभी premium plans पर।
Upgrade Now
HANG IN THERE
Meaning: Be patient in a difficult situation
इस idiom का use किसी कठिन परिस्थिति में धैर्यपूर्वक डटे रहने और give up न करने की सलाह देने के लिए किया जाता है।
मुश्किल situation से बहार निकलने के लिए हर कोई व्याकुल हो जाता है या एक वक़्त के बाद उम्मीद हार जाता है, ऐसे में किसी को patience रखने और hopeful रहने के लिए encourage करना हो तो आप hang in there का use कर सकते हैं।
• I know you’re worried but hang in there, everything will be OK.
(मुझे पता है कि आप चिंतित हैं लेकिन धीरज रखें, सब कुछ ठीक हो जाएगा।)
EVERYTHING WILL FALL INTO PLACE
Meaning: When things fall into place, they happen in a satisfactory way, without problems.
Difficult situations में लगता है की हर चीज़ हमारे खिलाफ काम कर रही है या हमारे मुताबिक नहीं हो रही है।
Everything will fall into place यानि चीज़ों का सही जगह पर पड़ना यह दर्शाता है कि सब कुछ अपने आप आपकी satisfaction के according होने लगेगा। देखा जाए तो यह ‘सब ठीक हो जाएगा’ कहने का ही एक तरीका है।
• Keep working hard and sooner or later, everything will fall into place.
(अपनी मेहनत करते रहो और आज नहीं तो कल, सब ठीक हो जाएगा।)
नए साल की Optimistic spirit को ध्यान में रखते हुए सीखते हैं कुछ ऐसे idioms और phrases जिनका इस्तेमाल कर आप न केवल खुद को motivate कर सकते हैं, बल्कि दूसरों को भी निराशा से बाहर निकाल कर आशावादी बनने के लिए encourage कर सकते हैं।
WHEN LIFE GIVES YOU LEMONS, MAKE LEMONADE
Meaning: To make the best out of a bad situation.
यह एक Proverb जो हमे सिखाता है की जब भी ज़िन्दगी में मुश्किल परिस्थिति आए तो हमे उसे अपने हक़ में बदल लेना चाहिए।
जिस तरह sour lemons का use कर आप sweet lemonade बना सकते हैं, उसी तरह bad situations को भी हम चाहें तो अपनी सूझ-बूझ से अपने लिए बेहतर में बदल सकते हैं।
• At first, I was very sad to lose my job, but when life gave me lemons, I made lemonade and devised a successful business plan in the free time.
(पहले तो मुझे नौकरी खोने का बहुत दुःख हुआ, परन्तु खाली समय में एक सफल व्यवसाय योजना बनाकर मैंने इस मुश्किल परिस्थिति को अपने हक़ में बदल लिया।)
EVERY CLOUD HAS A SILVER LINING
Meaning: In every bad situation there is something good.
आपने अक्सर लोगों को यह कहते हुए सुना होगा की बुरे में भी कुछ अच्छा छिपा होता है। इस idiom में silver lining बुरे में छुपी हुई उसी अच्छाई को दर्शाता है।आप इसका use खुद को या किसी और को यह समझाने के लिए कर सकते हैं कि कभी भी निराश महसूस नहीं करना चाहिए क्योंकि कठिन समय हमेशा बेहतर दिनों की ओर ले जाता है।
• Whenever I’m going through hard time, I try to remind myself that every cloud has a silver lining.
(जब भी मैं कठिन समय से गुज़र रहा होता हूं, मैं अपने आप को याद दिलाने की कोशिश करता हूं कि कठिन समय हमेशा बेहतर दिनों की ओर ले जाता है/ बुरे में भी कुछ अच्छा छिपा होता है।)
TO HOPE AGAINST HOPE
Meaning: To continue to hope for something even though it seems unlikely to happen
इस phrase का पूर्ण आधार ही optimism है क्योंकि यह उस मानसिकता को दर्शाता है जहाँ व्यक्ति एक निराशाजनक परिस्थिति में भी आशा करना नहीं छोड़ता है।
नामुमकिन उम्मीद के पूरे होने की उम्मीद करना ही होता है to hope against hope.
• Though the doctor has said that the chances of her survival are very low, her family is hoping against hope that she’ll live.
(हालाँकि डॉक्टर ने कह दिया है उसके जीवित बचने की संभावना बहुत कम है; फिर भी उसका परिवार उसके बचने की उम्मीद कर रहा है।)
New Year 2019 मनाएं HinKhoj के साथ।
Use करें coupon code HK19 और पाएं 19% की छूट हमारे सभी premium plans पर।
Upgrade Now