HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

विभिन्न प्रकार के ‘CULTURE’ - 1


FLORICULTURE - Growing of flowers (फूलों की खेती)

ARBORICULTURE - Growing of trees and shrubs (वृक्ष विज्ञान)

VITICULTURE - Growing of grapes (अंगूर की खेती)

HORTICULTURE - Growing of fruits and vegetables (बाग़बानी/ उद्यान विज्ञान)

MORICULTURE - Growing of mulberry trees (शहतूत के पेड़ का रोपण)

OLERICULTURE - Growing of vegetables that spread on the ground (ज़मीन पर फैली लताओं पर उगने वाली सब्ज़ियों की खेती)

Learn more with the help of our blog: Phrasal Verbs with OFF – 1

Read More

AFFECT vs. EFFECT


Affect और Effect के बीच में confusion होना बहुत आम है क्योंकि ये दोनों words लिखने और बोलने में almost एक समान हैं।
Well, let’s clear the confusion, once and for all.

AFFECT का प्रयोग सामान्यतः एक क्रिया के रूप में किया जाता है जिसका अर्थ है ‘प्रभावित करना’ या ‘बदलाव लाना’।
EFFECT शब्द को आमतौर पर एक संज्ञा की तरह प्रयोग किया जाता है जिसका अर्थ है ‘वो परिवर्तन या नतीजा जो आपको एक क्रिया के पूरा हो जाने के बाद मिलता है’।

Simple शब्दों में कहा जाए तो AFFECT होता है किसी काम का असर और EFFECT होता है उस असर के होने से उत्पन्न हुआ परिणाम

Example:
• Demonetization will definitely affect the tourism sector.
(विमुद्रीकरण निश्चित रूप से पर्यटन क्षेत्र को प्रभावित करेगा।)

• Demonetization had an unfavourable effect on the tourism sector.
 (विमुद्रीकरण का पर्यटन क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।)

जहाँ पहले sentence में demonetization के भविष्य में होने वाले असर की बात की गयी है, वहीं दुसरे sentence में demonetization हो जाने के end result यानि प्रभाव को बताया गया है।

यदि आपको परिभाषा और नियम याद रखने में दिक्कत होती है तो आप affect और effect के बीच का अंतर इस तरह भी याद कर सकते हैं:

English alphabet series में ‘A’ letter (= Affect) पहले आता है और ‘E’ (= Effect ) बाद में।
ठीक उसी तरह प्रभावित करने वाला काम (यानि AFFECT) हमेशा पहले होता है और उसका असर या प्रभाव (यानि EFFECT) बाद में।

Don't forget to read our latest blog: Phrasal Verbs with OFF – 1

Read More

Quote Of The Week


“We realize the importance of our voices only when we are silenced.”
("हमें अपनी आवाज़ों की महत्ता केवल तभी पता चलती है जब हमें चुप कर दिया जाता है।")

- Malala Yousafzai (मलाला युसुफ़ज़ई)

Read More

Correct ‘Preposition का use करना सीखें


Dressed IN (not WITH)
• The people at the funeral were all dressed with white. – Incorrect
• The people at the funeral were all dressed in white. – Correct
(अंतिम संस्कार के समय सभी सफ़ेद रंग (के कपड़े) पहने हुए थे।)
Dressed के बाद with नहीं in preposition का use होगा। Dressed in (sth) का मतलब है- wearing something(कुछ पहने हुए)

Independent OF (not FROM)
• I did a part-time job because I wanted to be financially independent from my parents- Incorrect
• I did a part-time job because I wanted to be financially independent of my parents- Correct
(मैंने एक पार्ट-टाईम नौकरी की क्योंकि मैं अपने माता-पिता से वित्तीय रूप से स्वतंत्र होना चाहता था।)
Independent के बाद 'from' नहीं 'of' preposition का use होगा।
To be independent of (sb/sth) का मतलब है – किसी पर निर्भर न होना या आत्मनिर्भर होना।

However, Dependent के बाद 'on' का use किया जाता है। Dependent on का मतलब है – निर्भर होना।
• A child is dependent on its parents. (एक बच्चा अपने माता-पिता पर निर्भर है।)

Click and read our blog: Phrasal Verbs with OFF – 1

Hinkhoj Word Of The Day 2017 competitive exams की तैयारी कर रहे students के लिए एक बहुत ही लाभदायक व useful किताब है क्योंकि इसमें दिए गए सभी शब्द current affairs व समाचार की दुनिया से जुड़े हैं। 
Don't waste time and click on the following links to buy your copy of HinKhoj Word Of The Day - 2017 ASAP.
Click to buy from Flipkart
Click to buy from Amazon

 

Read More

Human Beings’ Food Habits


GOURMAND/ GLUTTON (गुर्मन्ड/ ग्लटन)
Meaning - खाऊ, पेटू, भुक्खड़ (a person who eats too much)

PHAGOMANIAC (फैगोमेनीएैक)
Meaning: खाने के लिए जुनून रखने वाला (one who has an obsession for food/ eating)

EPICURE (ऐपिक्युर)
Meaning:  चटोरा (a person who is fond of eating and drinking)

CANNIBAL (कैनबल/ कैनिबल)
Meaning:  आदमख़ोर या स्वयं की प्रजाति का भक्षण करने वाला जीव (a person who eats human flesh, or an animal that eats the flesh of animals of its own type)

GOURMET (गोर्मे)
Meaning:  स्वादिष्ट भोजन पसंद करने वाला व अच्छे खान-पान का जानकार/ पारखी (a person who knows a lot about food and cooking, and who enjoys eating high-quality food)

DIPSOMANIAC (डिप्समेनीएैक)
Meaning: जिसे शराब पीने की लत हो (one who is addicted to alcoholic drinks)

TEETOTALLER (टीटोटलर)
Meaning: जिसे शराब की लत न हो व जो शराब पीने के खिलाफ हो (someone who never drinks alcohol or is opposed to the drinking of alcohol)

पढ़ना न भूलें हमारा latest blog: Phrasal Verbs with OFF – 1

Read More
Showing 2386 to 2390 of 3349 (670 Pages)

Advertisements