With the new day comes new strength and new thoughts.
(नए दिन के साथ आती है नई शक्ति और नए विचार।)
Eleanor Roosevelt (एलेनोर रूस्वैल्ट)
English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश
With the new day comes new strength and new thoughts.
(नए दिन के साथ आती है नई शक्ति और नए विचार।)
Eleanor Roosevelt (एलेनोर रूस्वैल्ट)
Then(पहले) -- Now (अब)
(British English) -- (American English)
Biscuit -- Cookie, cracker
Cot -- Crib
Mad -- Crazy
Nappy -- Diaper
Lift -- Elevator
Rubber -- Eraser
Step-by-step बेहतर English सीखने के लिये download करें हमारी app Namaste English
आजकल कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है जो पहले किसी और नाम से जाने जाते थे। अंग्रेज़ी हमारी मातृभाषा नहीं है। पहले हम British English का अनुकरण करते थे पर आज American English के कुछ शब्दों का अनुकरण कर रहे हैं। हालांकि दोनों ही शब्द सही है पर इनका ज्ञान होना आवश्यक है। दोनों का अर्थ समान है। ऐसे ही कुछ शब्दों को इस लेख में सीखेंगे -
Then(पहले) -- Now (अब)
(British English) -- (American English)
Flat -- Apartment
Dialing code -- Area code
Barrister -- Attorney
Solicitor -- lawyer
Taxi -- Cab
Tin -- Can
Sweets -- Candy
Don't forget to reat our latest blog: Food and Eating: Idioms and Phrases
कुछ कार्य हमारे लिए करना आवश्यक होता है। परन्तु वे कार्य करना किस हद तक जरूरी हैं, अंग्रेज़ी में उसे व्यक्त करने के लिए अलग अलग शब्दों का प्रयोग किया जाता है। हर बार IMPORTANT/ NECESSARY शब्द का प्रयोग करना उचित नहीं होगा। अतः कार्य की अनिवार्यता को देखते हुए शब्दों का चयन करना अति आवश्यक है। आइये कुछ ऐसे ही शब्द सीखें -
necessary - something that you need to have or do (अनिवार्य/ आवश्यक)
essential - very important and necessary (अत्यावश्यक)
vital - extremely important and necessary (अत्यावश्यक और महत्तवपूर्ण)
compulsory - that must be done because of a law or a rule (बाध्यकर)
obligatory - that must be done because of a law or a rule (obligatory is more formal that compulsory) (बाध्यकर)
mandatory - that must be done because of a law (Mandatory is stronger than compulsory) (अनिवार्य)
requisite - necessary for a particular purpose (आवश्यक वस्तु)
Smells can be of various types, some good, some pleasant and some not-so-pleasant.
आज हम बात करते हैं अलग-अलग प्रकार की दुर्गंध को व्यक्त करने वाले शब्दों के बारे में।
STINK (स्टिंक)
A strong unpleasant smell (बहुत ही अप्रिय गंध)
REEK (रीक)
A foul smell coming out of someone (किसी के अंदर से आने वाली दुर्गन्ध )
ACRID (ऐक्रिड)
A strong unpleasant smell that also creates a bitter taste in your throat (एक मजबूत अप्रिय गंध जो आपके गले में भी एक कड़वा सा स्वाद पैदा कर दे)
FETID ( फेटिड)
Used to describe the unpleasant smell of water or air, usually caused due to decay. (सदन के कारण आने वाली पानी या हवा की अप्रिय गंध )
PUNGENT (पन्जन्ट)
A very sharp and strong smell, usually unpleasant (बहुत ही तेज व अप्रिय दुर्गंध)
MUSTY (मस्टी)
Smell that is damp, not fresh or mouldy in nature (सीलन जैसी दुर्गंध)
PUTRID (प्यूट्रिड)
A repulsive rotting or decaying smell of food or any other such thing (भोजन या कोई अन्य चीज के सड़ने की दुर्गंध )
Enhance your vocabulary manifolds with the help of our app Namaste English