HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

रोजाना कितनी गलत अंग्रेजी बोलते हैं हम…- 1


“Everybody are happy.”

Words like everybody, somebody, anybody, nobody are actually singular, not plural. इन सभी शब्दों के साथ singular verb का प्रयॊग होता है।सही वाक्य होगा “Everybody is happy.”

“I’ll explain you the problem.”

इस वाक्य में दो objects (विषय) है - the problem (direct object) और you (indirect object). अधिकांश समय direct object पहले और indirect object उसके बाद लगता है जिसे 'to' से जोड़ा जाता है - “I’ll explain the problem to you.” अन्य शब्दों में indirect object से पहले "to" का प्रयॊग किया जाता है।

“I have the possibility to work in US next year.”

“have” के साथ हम opportunity शब्द का प्रयॊग करते हैं possibility का नहीं। अतः सही वाक्य होगा - “I have the opportunity to study in US next year.” possibility शब्द का प्रयॊग सामान्यतः “There is…”  के साथ होता है। जैसे - “There’s a possibility I  may study in US next year.”

“You have made a blunder mistake.”

यह वाक्य गलत है क्योंकि वास्तव में इसका अर्थ है - "You have made a mistake mistake.” सही वाक्य होगा - "You have made a mistake” या "You have made a blunder”. इन दोनों शब्दों का अर्थ मूलतः समान है पर इनका प्रयॊग एक ही वाक्य में नहीं हो सकता।

“She is doing more better.”

'better' स्वयं comparative degree है। अतः दुबारा comparative degree शब्द (more) के एक ही वाक्य में प्रयॊग करने का कोई औचित्य नहीं है। सही होगा - “She is doing better.”

Read More

Smart search के बारे में जाने


अब आप अपने फ़ोन में कहीं भी किसी भी शब्द का मतलब जान सकते हैं। Smart Search के feature को इस्तेमाल करने के अपने फ़ोन में कुछ भी पढ़ते समय, किसी शब्द को select करके जब "copy" करेंगे, तो आपको उस शब्द का मतलब पता चल जायेगा।

अगर आपके फ़ोन में Smart Search काम नही कर रहा है तो आप सेटिंग में जाकर Smart Search On करे।

Xiaomi  के फ़ोन  ( Redmi, Redmi Note 3, Redmi note 3s, Mi4i, Mi5 ) में  Smart Search Use करने के लिए आपको Permissions में जाकर हिंखोज डिक्शनरी को सारे Permissions देने होंगे । इसको detail में समझने के लिए आप  यह ब्लॉग पढ़े, Click करे How to use Smart Search ?

Read More

Foreign Phrases commonly used in English


addendum : an item or items added (परिशिष्ट/ जोड़ी हुई वस्तु)

The addendum written at the end of the book is very impressive. (पुस्तक के अंत में लिखी परिशिष्ट बहुत प्रभावशाली है।)

ad hoc: arranged or done (अनौपचारिक) without pre-planning (बिना किसी योजना के)

All the decisions in this matter are ad hoc. (इस मामले में सभी निर्णय अनौपचारिक हैं।)

ad nauseam: to the point of annoyance or disgust (घृणास्पद होने तक)

He repeated the phrase till ad nauseam. (उसने घृणास्पद होने तक  बारंबार वाक्यांश दोहराया।)

aide-memoire: something that serves as a reminder (सहयोगी पत्र)/ a memorandum (पत्र)

These photos later served as aide-memoires for the large decorative panels. (इन तस्वीरों ने बाद में बड़े सजावटी पैनलों के लिए सहयोगी-पत्र के रूप में कार्य किया।)

a la carte: a menu of dishes that may be ordered separately (व्यंजन सूची से)

The Hansraj hotel has only an a la carte menu. (हंसराज होटल में केवल एक व्यंजन सूची से है।)

a la mode: in the fashion (प्रचलित)/ served with ice cream( आइस-क्रीम के साथ - noun)

These types of jeans are a la mode now a days. (आज कल इस प्रकार की जीन्स प्रचलित है।)

Read More

Uncountable nouns → Partitives (विभाजक)


In grammar, a partitive is a word or phrase (such as some of or any of) that indicates a part or quantity of something as distinct from a whole. Also called partitive noun or partitive noun phrase. (व्याकरण में, partitive (जाति) एक शब्द या वाक्यांश (such as some of or any of) है जो की पूरे में से एक हिस्से या एक कुछ मात्रा अलग से को इंगित करता है।)

activity an outburst of (activity) (गतिविधियों का एक आवेग)

advice a morsel of (advice) (सलाह का एक टुकड़ा या खंड)

anger →   a fit/an outburst of (anger) (गुस्से का एक दौरा या आवेग)

applause a burst/ripple of (applause) (सराहना की एक बौछार या लहर)

banknotes a bundle/ wad of (banknotes) (पैसों का एक गट्ठा या गड्डी)

beer a barrel/bottle/can of (beer) (बियर का गैलन (बैरल)/ बोतल/ कैन)

beer crate/glass/keg/tankard/pint of (beer) (बियर का क्रैट (लकड़ी का बक्सा)/ गिलास/  बीयर का कप/ एक गिलास (द्रव्य का एक माप))

biscuit a box/crumb/packet/tin of (biscuit) (बिस्कुट का एक बॉक्स/ चूरा/ पैकेट/ टिन)

Read More

Proverb


A bad workman blames his tools. (नाच न जाने आंगन टेढ़ा)

सफलता इस बात पर निर्भर नहीं करती कि आपके पास किस तरह के संसाधन (उपकरण) है, बल्कि इस बात पर निर्भर होती है कि आपने किस तरह से उनका उपयोग किया है। किसी व्यक्ति के पास कार्य करने के हर तरह के उपकरण हो सकते हैं पर अगर उन्हें उनका सही तरह से उपयोग करना ना आये तो वह अपने कार्य में सफलता नहीं पा सकता। जबकि वह व्यक्ति जो उपलब्ध उपकरणों का उपयोग प्रभावी तरीके से करता हो, उसे सफलता प्राप्त होती है।

यह वास्तविक जीवन के सन्दर्भ में भी सही है। हमें अपने भाग्य को दोष ना दे कर, हमेशा कार्य को करने के लिए प्रयत्न करना चाहिए। We must learn to hone our talents and tabs maximum benefit out of them. भाग्य को दोष वही लोग देते हैं जो अपना काम सही ढंग से नहीं कर पाते। अपनी विफलताओं के लिए सिर्फ भाग्य, संसाधनों और दूसरों को दोषी ठहराने से अच्छा है कि हम अपनी प्रतिभा को पहचाने और कार्य को सुधारने में उसका प्रयॊग करें।

दूसरों पर दोष वही लोग डालते हैं जो स्वयं उस कार्य को करने में समर्थ ना हो। एक तरह से वे अपनी असफलता का कारण उन सब चीज़ों को ठहराते हैं जिन्हें सही तरीके से उपयोग करना उनके हाथ में था अर्थात अपनी कमी से कुछ ना कर पाने का दोष अन्य चीज़ों पर देना।

Read More
Showing 2771 to 2775 of 3102 (621 Pages)

Advertisements