HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Optimistic Idioms and Phrases - 1


COUNT YOUR BLESSINGS
Meaning: हमें अपने जीवन में कमियों पर ध्यान देने की बजाए जो भी हमारे पास है, उसके लिए आभारी रहना चाहिए। 

• Don’t be so sad, at least you’ve still got a job and somewhere to live; count your blessings!
(इतनी दुखी मत हो, कम से कम तुम्हारे पास अभी भी नौकरी और रहने के लिए जगह तो है; जीवन में जो तुम्हारे पास है उसके लिए आभारी हो!)

KEEP YOUR CHIN UP
Meaning: मुश्किल परिस्थितियों में भी खुश रहना सीखें। 

• My mom always taught me to keep my chin up in a difficult situation if I want to win.
(मेरी माँ ने हमेशा मुझे सिखाया कि जीत हासिल करने के लिए मुश्किल स्थिति में भी खुश रहना आना चाहिए।)

A LEAP OF FAITH
Meaning: किसी ऐसे काम को कर जाना जिसके अच्छे परिणाम का आपको निश्चित पता न हो, बल्कि जिसे करने पर अच्छे से ज़्यादा बुरे परिणाम की उम्मीद हो। 

• For me, accepting his promise after what he did last time was like taking a leap of faith.
(उसने जो पिछली बार किया, उसके बाद उसके वादे को स्वीकार करना मेरे लिए एक लीप ऑफ़ फेथ लेने जैसा था।)

 

Read More

ALTHOUGH का इस्तेमाल करना सीखें


To express the ideas of contrast ( विपरीत विचार व्यक्त करने के लिए )

• Although his father was a king, Sam was brought up like a common man’s son. ( हालांकि उसके पिता एक राजा थे, Sam को एक आम आदमी के बेटे की तरह पाला गया।)
• Although Amit has a car, he doesn’t know how to drive one. (हालांकि अमित के पास गाड़ी है, उसे driving करनी नहीं आती।)

To be used in place of ‘but’ (‘लेकिन’ के स्थान पर इस्तेमाल करना )

• This could happen, although (but) the chances are slim. (ऐसा हो सकता है, लेकिन संभावनाएं कम हैं।)
• They will get married this year, although (but) the date has not been decided yet. (वे इस साल शादी करेंगे, लेकिन तारीख अभी तक तय नहीं की गयी है।)
• I greatly respect his ideas, although (but) I don't agree with them. (मैं उनके विचारों का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन मैं उनके साथ सहमत नहीं हूं।)

Click to read our blogs: 

Everyday Useful English Phrases
Phrasal Verbs with Preposition ‘TO’

 

 

Read More

Synonyms of “COMPLICATED”


Complicated (adjective) - उलझनदार, जटिल, पेचीदा, कठिन, उलझा हुआ (difficult to do, deal with, or understand) Grammar is very complicated. (व्याकरण बहुत कठिन है।)
• That's a complicated question. (यह एक पेचीदा सवाल है।/ यह एक उलझा हुआ सवाल है।)

Synonyms:

DIFFICULT (adjective) - कठिन (not easy to do)
• She had to take the most difficult decision of her life. (उसे अपने जीवन का सबसे कठिन निर्णय लेना पड़ा।)

COMPLEX (adjective) - जटिल (something that has a lot of details or small parts that make it difficult to understand or deal with)
• Chandrakanta is one of the most complex novels. (चंद्रकांत सबसे जटिल उपन्यासों में से एक है।)

CONFUSED (adjective) - उलझा हुआ/ अस्पष्ट (complicated and not well organized or explained)
• She was looking confused about what had happened. (वह पूरी तरह से उलझन में लग रही थी कि क्या हुआ था।)

INCOMPREHENSIBLE (adjective) -  समझ से बाहर (impossible to understand)
• I find his behaviour incomprehensible. (मेरे लिए उसका व्यवहार समझ से बाहर है।)

INTRICATE (adjective) - जटिल (very complicated and difficult to understand or learn)
It took me months to solve this intricate puzzle together. (इस जटिल पहेली को सुलझाने में मुझे महीनों लग गए।)

Click to read our latest blog: Phrasal Verbs with Preposition ‘TO’

Read More

Quote Of The Week


It is not fair to ask of others what you are not willing to do yourself.

(दूसरों से वह करने को कहना उचित नहीं है जिसे आप खुद करने के इच्छुक न हों।)

- Eleanor Roosevelt (एलिनोर रूज़वेल्ट)

 

Read More

लोगों के गुणों की तारीफ करें


ADAPTABLE (अडैप्टबल) - जो नई situations में आसानी से adjust करने में सक्षम हो

AMIABLE (ऐमीअबल) - एक दोस्ताना, सौम्य व सुशील स्वभाव का व्यक्ति

CONSIDERATE (कन्सिडरेट) - जो औरों की feelings को समझे व ख्याल रखे

RALIABLE (रिलाइअबल) - एक भरोसेमंद व्यक्ति

SINCERE (सिन्सीअर) - नेक नीयत रखने वाला ईमानदार व्यक्ति

UNASSUMING (अनअस्यूमिंग) - विनम्र व सरल स्वभाव का

BLITHESOME (ब्लाइद्सम) - ज़िंदादिल व खुशदिल इंसान

DILIGENT (डिलिजन्ट) - जो अपने काम व कर्त्तव्य के प्रति मेहनती हो

Click and read our latest blogs:
Everyday Useful English Phrases
Phrasal Verbs with Preposition ‘TO’

Read More
Showing 2176 to 2180 of 3103 (621 Pages)

Advertisements