HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Proverb of the week


Old habits die hard. (पुरानी आदतें मुश्किल से जाती है।)

लोगों को अपने अभ्यस्त व्यवहार को बदलने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। अपने व्यवहार और दिनचर्या को बदलना बहुत मुश्किल है। जब व्यक्ति अपनी कोई पुरानी आदत बदलने में असक्षम होता है तो वह प्रायः "Old habits die hard." जैसे वाक्यांशों का प्रयॊग करता है। आदतें अच्छी और बुरी हो सकती है। पर जब वे हमारी दिनचर्या बन जाती है तो कभी कभी तकलीफदेह भी हो जाती है। जैसे mobile game खेलना, कब ये शौक आदत बन जाती है, पता नहीं चलता। The more we perform the habit, the more subconscious it becomes, and the harder it becomes to break. इसलिए कहा जाता है कि बच्चों को शुरू से ही अच्छी बातें सिखानी चाहिए। क्योंकि कब वे बातें आदतों में बदल जाये, कोई नहीं कह सकता। और एक बार आदत लगने पर उसे छोड़ना बहुत मुश्किल होता है।  

Read More

Words related to banking sector-2


Liquidity - यह राशि को बिना किसी हानि के निवेश में परिवर्तित करने की क्षमता है। (It is the ability of converting an investment quickly into cash with no loss in value.)

Mortgage - गिरवी रखना। यह एक प्रकार की security है जो बैंक से (या किसी व्यक्ति से) advance या loan लेने पर किया जाता है।

Mutual Fund - ये निवेश योजनाएं हैं।It pools money from various investors in order to purchase securities.

Pass Book - यह एल बुक है जिसमें बैंक के सभी लेनदेन का हिसाब किताब रहता है। They are mainly issued to Current or Savings Bank account holders.

Current Account (चालू खाता) - चालू खाता मुख्य रूप से उद्द्यमी, फर्म, कम्पनी आदि के लिए होता है। जिनके अकाउंट में पैसा का लेन देन  बहुत होता हैं। इसमें deposit (जमा करने) या withdrawal (पैसे निकालने) की कोई सीमा नहीं है। चालू खाते में धारक को interest नहीं मिलता है।

Savings Account (बचत खाता) - नाम से ही स्पस्ट है कि saving account saving करने के लिए बनी है। कोई भी व्यक्ति saving account में अपना account खोल सकता है।इसमें धारक को जमे पैसे पर interest मिलता हैं। अधिकांश बैंक अपने ग्राहक को अपने अकाउंट में न्यूनतम राशि बनाए रखने के लिए बाध्य करती है।

Recurring Deposit Account (आवर्ती जमा खाता) - RD account में वे लोग खाता खोलते हैं जो एक निश्चित राशि नियमित रूप से जमा करना चाहते हैं जिससे कि उन्हें अधिक ऊँची दर पर interest मिले। RD अकाउंट में एक ख़ास राशि एक तय अवधि के लिए हर महीने जमा की जाती है और तय की गयी अवधि के समाप्त हो जाने पर सूद के साथ कुल राशि का भुगतान कर दिया जाता है। RD अकाउंट में समय से पहले निकासी (पैसा निकालने) की सुविधा नहीं है।

Fixed Deposit Account (सावधि जमा खाता) - FD account में एक ख़ास अवधि के लिए एक विशेष राशि रखी जाती है. यहाँ एक बार ही पैसा जमा कर सकते हैं और एक बार ही निकाल सकते हैं।

Read More

Words related to banking sector-1


a/c (abbreviation) - short form of account (खाता)

Bouncing of a cheque - account में अपर्याप्त धन की वजह से चेक (cheque) clear नहीं होता और वह चेक बैंक को “Exceeds arrangement” या  “funds insufficient” के कारण वापिस लौटा दिया जाता है।

Bank Rate - यह ब्याज दर central bank द्वारा commercial banks पर अग्रिमों और ऋण (loans) के लिए लगाया जाता है।

Cheque - यह एक व्यक्ति द्वारा राशि एक account से दूसरे account (एक ही बैंक या अलग अलग बैंक खातों) में transfer करने के लिए में प्रयॊग में लाया जाने वाला प्रपत्र (Cheque) होता है।

Core Banking Solutions (CBS) - इसमें बैंक की सभी शाखाएं (branches) एक दूसरे से जुड़ी रहती है और customer कहीं से भी अपने funds और transactions कर सकता है।

Debit Card - यह बैंक द्वारा जारी किया गया कार्ड है जिससे ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक रूप से उनके खाते से अपना पैसा निकाल सकता है।

Demat Account - डीमैट खाता भी बैंक खाते की तरह काम करता है। यहां भी बैंक बैलेंस की केवल पासबुक में प्रविष्टि कराई जा सकती है, आप इसे भौतिक रूप में रख नहीं सकते, इसकी सुरक्षा भी इलैक्ट्रोनिक तरीके से होती है, और बैंक खाते की तरह ही डैबिट कर क्रेडिट होता है। SEBI के दिशानिर्देश के अनुसार डीमैट को छोड़कर किसी अन्य रूप में शेयरों को बेचा या खरीदा नहीं जा सकता है। इसलिए, अगर आपको शेयर बाजार से स्टॉक खरीदना या बेचना हो तो आपके पास डीमैट खाता होना अनिवार्य है।

E-Banking/ Net Banking (इंटरनेट बैंकिंग)  - नेट बैंकिंग बैंक की एक सेवा है। जिसका उपयोग बैंक खाता धारक अपने अकाउंट की पल पल की जानकारी किसी भी समय, अपने mobile, laptop या कंप्यूटर से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसमें हम वित्तीय लेनदेन इलेक्ट्रॉनिक रूप से संचालन कर सकते है। RTGS, Credit cards, Debit cards etc come under this category.

Fiscal Deficit -  राजकोषीय घाटा। यह सरकार द्वारा उधार व्यय को पूरा करने के लिए ली गयी धन राशि है।

Initial Public Offering (IPO) - यह समय है जब एक कंपनी जनता के लिए शेयरों की पहली भेंट प्रस्तुत करता है।

Leverage Ratio - यह एक वित्तीय अनुपात (financial ratio) है जो हमें एक कंपनी के लिए उसके वित्तीय घाटे को पूरा करने की क्षमता के लिए उपाय देता है।

Read More

Quote of the week


A wise man can learn more from a foolish question than a fool can learn from a wise answer.

जितना एक मूर्ख वयक्ति किसी बुद्धिमानी भरे उत्तर से नहीं सीख सकता उससे अधिक  एक बुद्धिमान एक मूर्खतापूर्ण प्रश्न से सीख सकता है।

Bruce Lee Quotes

Read More

Foreign words - Singular - Plural


lasso (फंदा/ कमंद)-- lassos or lassoes

libretto (ऑपेरा का पाठ) -- libretti or librettos

locus (स्थान) -- loci

matrix (साँचा) -- matrices

maximum (सबसे बड़ी राशि या संख्या) -- maximums

medium (कारण) -- media or mediums (in USA & Australia, media is also singular)

memorandum (ज्ञापन) -- memorandums

millennium (हज़ार वर्ष) -- millenniums or millennia

minimum (न्यूनतम) -- minimums, sometimes minima

moratorium (स्थगन) -- moratoriums

Read More
Showing 2506 to 2510 of 2879 (576 Pages)

Advertisements