HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

जानें Preamble के keywords


गणतंत्र दिवस वह दिन है जब भारत का संविधान (26 जनवरी, 1950) अस्तित्व में आया, जो की एक स्वतंत्र गणराज्य बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बना। 
भारतीय संविधान का सबसे पहला व महत्वपूर्ण हिस्सा है  PREAMBLE जिसे हम आसान शब्दों में हमारी Indian Constitution का सार भी कह सकते हैं।
आइये जानते हैं Indian constitution के Preamble में इस्तेमाल किए गए कुछ keywords के बारे में 

SOLEMNLY = सत्यनिष्ठा से
(एक गंभीर और ईमानदार तरीके से)

• I solemnly swear to serve my motherland. (मैं सत्यनिष्ठा से मेरी मातृभूमि की सेवा करने की कसम खाता हूँ।)

RESOLVE = दृढ़ संकल्प लेना
(किसी कार्य को करने की ठान लेना)
• After her father’s death, Nita resolved to fulfil all his unaccomplished dreams.(अपने पिता की मृत्यु के बाद नीता ने उनके सभी अधूरे सपनों को पूरा करने का दृढ़ संकल्प लिया।)

SOVEREIGN = स्वायत्त
(बिना किसी बाहरी हस्तक्षेप के स्वतंत्र होकर कार्य करना)
• No other government has the right to interfere in the sovereign affairs of another nation.(किसी भी अन्य सरकार को किसी दूसरे देश के स्वायत्त मामलों में हस्तक्षेप करने का अधिकार नही है।)

SOCIALIST = समाजवादी
(समाजवादी सिद्धांतों पर आधारित)
• Indian National Congress, in its initial days, was formed on the basis of socialist principles. (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, अपने प्रारंभिक दिनों में, समाजवादी सिद्धांतों के आधार पर बनाई गई थी।)

SECULAR = धर्मनिरपेक्ष
(धार्मिक नियमों के अधीन न होना)
• Education should be essentially secular in every school. (हर स्कूल में शिक्षा अनिवार्य रूप से धर्मनिरपेक्ष होनी चाहिए।)

DEMOCRATIC = प्रजातांत्रिक / लोकतान्त्रिक
(लोकतंत्र के सिद्धांतों से संबंधित व उनके समर्थन में)
India is world’s largest democratic country.(भारत इस दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है।)

REPUBLIC = गणतंत्र/गणराज्य
(एक राज्य जहां सर्वोच्च शक्ति लोगों और उनके द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधियों के पास होती है)
The USA is an example of a true federal republic. (USA एक सच्चे संघीय गणराज्य का उदाहरण है।)

JUSTICE = न्याय
(निष्पक्ष और उचित होने का गुण)
Justice delayed is justice denied. (न्याय में देरी करना न्याय से वंचित करने के बराबर है।)

 

 

Read More

Avoid redundant phrases in English


English Language में बहुत बार unknowingly हम कुछ अनावश्यक शब्दों का प्रयोग करते हैं जिन्हें Redundant Phrases कहते हैं। पर कभी कभी ये शब्द एक दूसरे के लिए modifiers का काम भी करते हैं। कुछ ऐसे ही शब्दों के बारे में आज जानते हैं -

Absolutely certain or sure/essential/guaranteed:
जब कोई certain or sure है तो इसका अर्थ यही कि उसे पहले से ही कोई doubt नहीं है।
Absolutely का अर्थ भी पूरी तरह से ही है। A guarantee is by nature absolute (or should be).
इसलिए absolutely का प्रयोग sure या certain के साथ करने से बचना चाहिए।

Actual experience/fact:
experience मतलब तजुर्बा और fact मतलब तथ्य जो पहले हुआ हो। Actual यहाँ पर असंगत है क्यूंकि जब कोई घटना पहले घटित हो ही चुकी है जिससे तथ्य सामने आया हो या तजुर्बा मिला हो तो वह तो actual (वास्तविक) ही होगा।

Add an additional:
इस phrase में Additional अतिरिक्त शब्द है क्यूंकि Add का अर्थ ही जोड़ना होता है।

Added bonus:
bonus एक अतिरिक्त feature है इसलिए added का प्रयोग करना उचित नहीं है।

Advance notice/planning/reservations/warning:
Notices, planning, reservations, and warnings सभी by nature और actions से पहले दी जाती है इसलिए advance का प्रयोग इन शब्दों के साथ अनावश्यक है।

Don't forget to read our blog: OPTIMISTIC IDIOMS AND PHRASES – 2

Read More

Anyway और Any way में अंतर जानें


ANYWAY
Anyway शब्द का English में अर्थ है ‘regardless‘ or ‘in any case’ और इसका प्रयोग इस तरह किया जाता है:

• ANYWAY = फिर भी
I know it’s impossible to convince her, but I’ll try anyway.
मै जानता हूं कि उसे समझाना असंभव है लेकिन मै फिर भी कोशिश करूँगा।

• ANYWAY =  वैसे भी 
Good that you came yourself, I was going to call you anyway.
अच्छा हुआ कि तुम खुद आ गए, मैं वैसे भी तुम्हें फोन करने ही जा रही थी।

• ANYWAY = अपनी बात को जारी रखने के लिए (after being interrupted by someone)
Anyway, as I said already, I am not going to the party.
बहरहाल, जैसा कि मैंने पहले ही कहा, मैं पार्टी के लिए नहीं जा रहा।

ANY WAY
जब किसी काम को करने के एक से ज़्यादा तरीके हों, तब हम प्रयोग करते हैं ANY WAY as in ‘It can be done in any way’.

• You can solve this problem in any way.
आप किसी भी तरह से इस समस्या का समाधान कर सकते हैं।

• I don’t care, you have to do it in any way.
मुझे परवाह नहीं है, आपको इसे किसी भी तरह से करना है।

Don't forget to read our latest blog: Affect OR Effect: When and Where to Use


Read More

Synonyms of ‘Optimistic’


Optimistic यानि आशावादी होना एक बहुत ही सकारात्मक गुण है जो हम सभी को अपने अंदर लाना चाहिए।
जिस तरह optimistic होने के अनेकों तरीके हैं, उसी तरह किसी को optimistic यानि आशावादी कहने के भी कई तरीके हैं।  

आइये सीखते हैं OPTIMISTIC शब्द के कुछ synonyms:

SANGUINE (सैंगविन) - किसी बुरी या मुश्किल स्थिति में भी शांत रहने और अच्छे के होने की उम्मीद करने वाला व्यक्ति।  
• I'm sure he'll get through this tough time as I know he is a sanguine person.(मुझे यकीन है कि वह इस कठिन समय के बहार निकल आएगा क्योंकि  मुझे वह एक अत्यंत आष्वादी व्यक्ति है।)

BULLISH (बुलिश) - आक्रामक तरीके से आत्मविश्वासी व्यक्ति जो एक अत्यंत विश्वास पूर्वक तरीके से अपनी राय आगे रखता है।
• She is very bullish about the firm's future. (वह फर्म के भविष्य को लेकर अत्यंत विश्वासपूर्ण है।)

CHEERY (चीयरी) - हर स्थिति में खुशदिल व आशापूर्ण
• I have never seen anyone as cheery as her. (मैंने उससे ज़्यादा खुशदिल इंसान आज तक नहीं देखा।)

BUOYANT (बोयंट) - प्रसन्नचित्त
• After reading the letter he was in a buoyant mood. (पत्र पढ़ने के बाद वह एक प्रसन्नचित मूड में था।)


पढ़ना न भूलें हमारा latest blog: OPTIMISTIC IDIOMS AND PHRASES – 2

Read More

Quote Of The Week


Education is the best friend. An educated person is respected everywhere. Education beats the beauty and the youth.
शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है। एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है। शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है।

- Chanakya (चाणक्य)

Read More
Showing 2491 to 2495 of 3301 (661 Pages)

Advertisements