HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Currant vs Current


दोनों ही शब्दों का उच्चारण "करन्ट" होता है परन्तु इनकी spelling और अर्थ अलग अलग होते हैं।

Currant (noun)

Small sweet, dried, seedless grape (किशमिश)

a berry from a currant shrub such as a black currant, red currant or white currant (रसभरी/  रसभरी की झाड़ी)

He is fond of currant cakes. (वह रसभरी केक का शौक़ीन है।)

This is our favorite recipe for currant jam. (यह किशमिश जैम के लिए हमारा पसंदीदा तरीक़ा है।)

Current

(adjective)

Happening now/ Of the present time (वर्तमान/ मौजूदा)

He spoke on current issues. (उसने वर्तमान मुद्दों पर बात की।)

Where is the current issue of the magazine? (मौजूदा पत्रिका का ताजा अंक कहाँ है?)

(noun)

A current is also a steady flowing movement of air, or a flow of electricity through a wire or circuit (जल-प्रवाह/  विद्युत प्रवाह/  प्रवाह)

The swimmer was swept away by the current.  (तैराक जल-प्रवाह में बह गया था।)

There was a powerful electric current running through the wires. (एक शक्तिशाली विद्युत प्रवाह तारों के माध्यम से चल रहा था।)

The child had been swept out to sea by the current.Trend, course or movement (Of events, opinions, etc…) (प्रवृत्ति)

Nothing disturbs the peaceful current of life in the village. (कुछ भी गांव के शांतिपूर्ण जीवन की प्रवृत्ति को भंग नहीं करता।)

Read More

इंग्लिश सीखना हुआ आसान


नमस्ते !

हिंखोज आपके लिए लाया है नमस्ते इंग्लिश App। यह App हिंदी users के लिए विशेष रुप से तैयार किया गया । लाखो लोग इस App से इंग्लिश बोलना और लिखना सिख रहे है । अगर आपने यह App Install नही किया है तो जरूर Install करे। 

Install  के लिए क्लिक करे   Namaste English  और अगर पसंद आये तो  5 Star Rate करे ।

धन्यवाद !
Team HinKhoj 

Read More

Foreign phrases used in English


alfresco: in the open air; outdoor (खुली हवा में/ बाहर)

We had an alfresco party yesterday. (हमारी कल एक खुली हवा में पार्टी थी।)

Most summer evenings we eat al fresco. (अधिकांश गर्मियों में शाम हम बाहर खाते हैं।)

alma mater: one's former university, college, or school (जहाँ शिक्षा पाई वह संस्था)

He started teaching at his alma mater. (उसने जहाँ शिक्षा पाई उसी संस्था में अध्यापन शुरू किया था।)

alter ego: another of a person's personality that is very different from his usual personality (दूसरा रूप)

Superman is Clark Kent's alter ego. (सुपरमैन क्लार्क केंट का दूसरा रूप है।)

amour propre: self-respect (आत्म सम्मान)

He won't take the money because it is his question of amour propre. (वह पैसा नहीं लेगा क्योंकि यह उसके आत्म सम्मान सवाल है।)

Anno Domini: full form of AD (ईसवी)

He was a champion and he refused to be beaten by Anno Domini. (वह एक चैंपियन था और उसने ईसवी द्वारा हारे जाने से  इनकार कर दिया।)

ante meridiem: a.m.; before noon (दोपहर से पहले)

Read More

Proverb


If there's life, then there's the world. (जान है तो जहान है।)

अगर जिंदगी है तब ही ये दुनिया है। जिंदगी किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे मत्त्वपूर्ण है। यह सबसे कीमती वस्तु है। अगर जीवन ना रहे तो कितना भी पैसा हो उसका कोई लाभ नहीं। अपनी क्षमता से हमेशा अधिक काम करके आप अधिक धन तो कमा सकते हैं परन्तु अगर आपका शरीर एक बार खराब हो गया (बीमार हो गए) तो वह धन भी आपकी कोई मदद नहीं कर सकता। जब तक कोई व्यक्ति जिन्दा है तभी तक ये material (भौतिक) चीज़ें मायने रखती है। मृत्यु के बाद का किसी को नहीं पता।स्वस्थ जीवन से बड़ी इस दुनिया में कोई चीज़ नहीं है।  इसलिए कहा जाता है - Only if you are alive, things matter.

Read More

शब्द एक अर्थ अनेक


CURRENT

(adjective)

Belonging to the present time (वर्तमान/ मौजूदा)

Who is the current editor of the Times? (टाइम्स के वर्तमान संपादक कौन है?)

Most of the current troubles are due to ignorance. (अधिकांश मौजूदा समस्याएं अज्ञानता के कारण हैं।)

popular; in vogue (प्रचलित)

The current fashion is shown in Lakme Fashion Week. (प्रचलित फैशन लक्मे फैशन वीक में दिखाया गया है।)

Running (चालू/ चलता हुआ)

I have a current account in a bank. (मेरा बैंक में चालू खाता है।)

(noun)

A steady, smooth onward flow or movement (धारा/ प्रवाह)

He is swimming against the current. (वह धारा के विपरीत तैर रहा है।)

A general tendency, movement, or course (प्रवृत्ति)

There is a growing current of support for environmental issues among citizens. (नागरिकों के बीच पर्यावरण के मुद्दों के लिए समर्थन की एक बढ़ती प्रवृत्ति है।)

A flow of electric charge ( विद्युत प्रवाह)

Switch off the electric current before changing the bulb. (बल्ब बदलने से पहले विद्युत प्रवाह बंद कर दें।)

Electricity (बिजली)

There is no current in my house. (मेरे घर में बिजली नहीं है।)

Read More
Showing 2556 to 2560 of 2902 (581 Pages)

Advertisements