HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Autumn Vocabulary - 2


दिन भर चलने वाली हवा शरद ऋतु की सबसे प्रमुख चीजों में से एक है। आएं सीखते हैं हवा यानि WIND को describe करने वाले words:

RUSTLING (रसलिंग) - सूखे पत्तों के हिलने से सरसराहट जैसी ध्वनि पैदा करने वाली धीमी हवा।

BLUSTERY (बल्सट्री)  - तेज़ हवाएं जो अक्सर खराब बरसात के मौसम चलती हैं।

HOWLING (हाउलिंग) - गर्जन पैदा करने वाली जबरदस्त तेज़ हवा।

BITING (बाइटिंग) - सर्द मौसम की बेहद ठंडी हवाएं जो शारीरिक दर्द पैदा कर दें।  

BRISK (ब्रिस्क) - तेज़ चलने वाली हवाएं।

CRISP (क्रिस्प) - ठंडी व ताज़ी हवाएं।

TURBULENT (टरब्युलंट) - अचानक व तेज़ गति से चलने वाली हवा।

CLICK HERE to read our latest blog: Fabulous Fall Quotes

 

Read More

Autumn Vocabulary- 1


AUTUMN यानी शरद ऋतू जिसे पतझड़ या FALL भी कहा जाता है, वर्ष का बहुत ही सुहावना मौसम है जिसमें आपको तपती हुई गर्मी से निजात मिलती है और आने वाले सर्दियों का आभास होता है।
October is the month of autumn and as we say goodbye to it, let’s learn a few words that we hear commonly during the ‘fall season’

ACORN (एकोर्न)-  शाहबलूत यानि oak tree का फल या बीज

CHESTNUT (चेस्टनट) - बादाम जाति का एक पेड़ जिसमे भूरे रंग का और अखरोट जैसा फल लगता है

PUMPKIN (पम्पकिन) - एक बड़ा गोलाकार नारंगी व पीले रंग का कद्दू

RAKE (रेक) - पतझड़ में गिरे सूखे पत्तों और सूखी घास को जमा करने का एक पंजे जैसा औज़ार

BALE OF HAY/ HAYSTACK (बेल ऑफ़ हे/ हेस्टैक)- सूखी घास का ढेर

THANKSGIVING (थैंक्सगिविं) - एक पारंपरिक अमेरिकी पर्व जिसे 1621 में पिलग्रीम द्वारा मनाए जाने वाले एक 'फसल त्योहार' का पुण्यस्मरण कर celebrate किया जाता है।
Thanksgiving celebrations involve having dinner with your whole family, with turkey being the traditional meal.

HALLOWEEN (हैलोवीन) - Thanksgiving की तरह Halloween भी एक autumn-month celebration है जिसे 31 अक्टूबर की रात यानि ALL SAINT’S DAY की पूर्व संध्या को मनाया जाता है। Halloween वाले दिन आमतौर पर बच्चे डरावने या मनपसंद, परन्तु अजीबो-गरीब पोशाक पहन कर घर-घर जाकर candy मांगते हैं।

Don't forget to read our latest blog and learn some Fabulous Fall Quotes

Read More

One Word Substitutions


एक व्यक्ति जो एक जेल या मानसिक अस्पताल में रखा गया है - Inmate

व्यक्ति जो अपने देश, दोस्तों, रिश्तेदारों आदि के प्रति वफादार नहीं है - Traitor

व्यक्ति जो एक परिवार का युवा, प्रसिद्ध सदस्य हो और अमीर परिवार में पैदा हुआ था - Scion

व्यक्ति (जानवर या खिलौना आदि) जो किसी एक समूह या संगठन का प्रतीक हो और लोगों का मानना ​​हो कि वह उनके लिए अच्छी किस्मत लाएगा - Mascot

व्यक्ति जो एकांत में रहे विशेष रूप से धार्मिक कारणों के लिए - Hermit

व्यक्ति जिसने कुछ सबसे पहले खोजा हो और उसे लोकप्रिय करने के साथ साथ दूसरे लोगों के लिए संभव बनाये - Trailblazer

ऐसा व्यक्ति जिसका स्वयं का उद्योग हो या किसी उद्योग के एक बड़े हिस्से पर नियंत्रण रखें - Baron

व्यक्ति जो 40 और 49 साल के बीच हो - Quadragenarian

व्यक्ति जो किसी विशेष धर्म या राजनीति के बारे में बहुत मजबूत भावनाएँ रहता हो और चाहे कि अन्य लोग भी वैसी ही भावनाएँ रखें - Zealot

एक व्यक्ति, जो एक अनैतिक जीवन (immoral life) और ख़ुशी, विशेष रूप से यौन सुख, में रुचि रखता हो - Libertine

Read More

Quote Of The Week


Autumn is a second spring when every leaf is a flower.
(शरद ऋतु एक दूसरे वसंत की तरह है, जब हर पत्ती एक फूल है।)

- Albert Camus (एलबर्ट केमस)

Read More

'GET OUT' Phrasal Verb Uses


Phrasal verb के रूप में 'GET OUT' के विभिन्न अर्थ हैं, जैसे की:

Leave an enclosed place
• I want you to get out right now.
(मैं चाहता हूं कि आप अभी के अभी बाहर निकल जाएं।)

Spend a good time by going to different places
• They go out almost every night.
(वे लगभग हर रात घूमने जाते हैं।)

When a secret information or a news leak
• I can’t believe that their divorce news got out so fast.
(मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि उनके तलाक की खबर इतनी जल्दी बहार आ गयी।)

Avoid or escape (a duty or responsibility)
• Her innocent eyes always help her to get out of scolding.
(उसकी मासूम आँखें हमेशा उसे डांट खाने से बचा लेती हैं।)

Step-by-step व अपने level के हिसाब से English सीखने के लिए download करें हमारी app: Namaste English

Read More
Showing 2576 to 2580 of 3301 (661 Pages)

Advertisements