HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Connotations के बारे में जानें- 2


FRUGAL or ECONOMICAL

यूँ तो frugal और economical, दोनों ही शब्द कम पैसा खर्च करने की quality यानी मितव्ययता को दर्शाते हैं परन्तु दोनों की connotation अलग-अलग है। 

Frugal infers that someone is not generous and is very stingy with their money whereas in the matters of money, being economical is considered a good.

कह सकते हैं की यदि आप किसी को कंजूस दर्शाना चाहते हैं तो उसके लिए frugal का use करें और यदि आप किसी की फ़िज़ूलख़र्ची से परे, सादा जीवनशैली की प्रशंसा करना चाहते हैं तो उसे economical कहना उचित रहेगा। 

CONFIDENT or PROUD

It is said that there is a thin line between confidence and overconfidence and that thin line is CONNOTATION.
अपनी क्षमताओं पर आत्मविश्वास यानी confidence होना एक बेहतरीन quality है जबकि अपनी खूबियों पर किसी भी प्रकार का घमंड यानी proud होना एक बहुत ही negative trait माना जाता है। 

CHILDISH or YOUTHFUL

Childish और Youthful दोनों ही शब्द कम उम्र की ओर इशारा करते हैं लेकिन दोनों के मायने बिलकुल अलग हैं। 
यदि आप किसी जवान यानी adult व्यक्ति को youthful कहते हैं तो उसका तात्पर्य यह होगा कि आप उसके nature की जीवंतता की तारीफ कर रहे हैं।
दूसरी ओर, किसी जवान या बचपने से आगे बढ़ चुके व्यक्ति को childish कहना उसके लिए प्रशंसा नहीं बल्कि उसका अवगुण है क्यूंकि एक तरह से childish कहकर उसे immature व नासमझ कहा जा रहा है।

Click and read our latest blog: The Cooking Vocabulary

Read More

Connotations के बारे में जानें- 1


Sometimes, एक शब्द को किसी particular भाव को दर्शाने के लिए इतना use किया जाता है कि उसके साथ वह भाव यानी feeling जुड़ जाती है, जिसे हम connotation का नाम दे देते हैं।
हम इस तरह भी कह सकते हैं की connotations की मदद से आपको किसी भी शब्द का suggestive यानी सांकेतिक अर्थ समझने में आसानी होती है और आपका ज्ञान केवल शब्द के literal meaning तक ही सीमित नहीं रहता है।

CUNNING or SMART
यह दोनों ही शब्द एक तरह से तेज़ दिमाग की quality को दर्शाते हैं।
But then, यदि आप किसी को cunning कहते हैं तो इससे यह समझ आता है की वह शख्स अपने तेज़ दिमाग का प्रयोग चालाकी व दूसरों का नुकसान और अपना फायदा करने के लिए करता है, वहीं दूसरी और किसी कोsmart कहने का अर्थ है की वह व्यक्ति समझदार है।

SKINNY or SVELTE
Skinny शब्द का अर्थ है बहुत ही दुबला-पतला या फिर कमज़ोर और Svelte का अर्थ है सुडौल व कोमल।
Thus, the former has a negative connotation while the latter is a positive word.

EXOTIC or ECCENTRIC
इन दोनों ही शब्दों का  basic meaning होता है – something unusual.
But again, there is a positive and a negative way to be unusual.
Exotic यानी अनोखा होना एक positive quality है जबकि eccentric यानी विचित्र होना is not that positive.

Read More

'GET DOWN' Phrasal verbs


Cause someone to be depressed
• This movie always gets me down. (यह फिल्म हमेशा मुझे निराश करती है।)

Concentrate attention towards one particular task
• It’s time I got down to some serious work. (अब समय है कि मैं गंभीरता से काम करूँ।)

Reach end point of dealing with something
• We have got down to these final results. (हम इन अंतिम परिणामों पर पहुंचे हैं।)

Don't miss our latest blog: The Cooking Vocabulary

Read More

Phrasal Verbs


add up - अर्थ निकलना/ उचित होना (Make sense/ to be reasonable)
• Her story just doesn't add up. (उसकी कहानी का बस कोई अर्थ नहीं है।)

adhere to - के मुताबिक चलना/ पालन करना (follow; act in accordance with)
• All contestants must adhere to the rules. (सभी प्रतियोगियों को नियमों का पालन करना होगा।)

advise against- कुछ ना करने की सलाह देना (recommend not doing something)
• The doctor advised him against carrying heavy loads. (डॉक्टर ने उसे भारी सामान ना उठाने की सलाह दी।)

agree with - एक समान राय होना (have the same opinion as someone else)
• I also don't agree with hunting. (मैं भी शिकार करने के लिए सहमत नहीं हूँ।)

aim at - लक्ष्य लगाना (direct towards a target) The archers drew back their arrows and aimed at the target. (तीरंदाजों ने अपने तीरों • को खींच और निशाने पर लक्ष्य लगाया।) 

Read More

One Word Substitutions


The medieval forerunner of chemistry → Alchemy (रसायन विद्या)
A person who presents a radio/television programme → Anchor (समाचार उद्घोषक)
One who studies the evolution of mankind → Anthropologist (मानवविज्ञानी)
A person who is trained to travel in a spacecraft → Astronaut (अन्तरिक्ष यात्री)
A person who draws or produces maps → Cartographer (मानचित्रकार)
A person who writes beautiful writing → Calligrapher (सुलेखक)

Click and read our blog: WINTER VOCABULARY

Read More
Showing 2546 to 2550 of 3301 (661 Pages)

Advertisements