HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Expressions of cautions


व्यस्त सड़क पर चलना खतरनाक है। - It is dangerous to walk on a busy road.

चलती बस पर मत चढ़ो।  - Don’t board a running bus.

चलती बस से हाथ बाहर मत निकालो।  - Don’t put your hand out of a running bus.

बिना टिकट यात्रा अपराध है।  - It is a crime to travel without ticket.

बूढ़ों और महिलाओं को स्थान दीजिये।  - Give seats to ladies and old people.

सड़क पार करने से पहले बाएं और दाएं देख लें।  - Look to left and right before you cross the road.

हमेशा बाएं चलिए।  - Always keep to the left.

जल्दी पहुंचने से सुरक्षित पहुंचना ज्यादा जरूरी है।  - It is more important to reach safe than early.

धीरे चलो. सुरक्षित रहो।  -Slow driving, safe driving.

यहाँ वाहन ना खड़ी करें।  - No parking here.

Read More

Expressions to tell your fear


a terrifying ordeal (एक भयानक अग्नि परीक्षा)

send shivers down my spine (नीचे तक झकझोर देना)

give me goosebumps (मेरे रोंगटे खड़े कर दिए)

make the hairs on the back of my neck stand up (गर्दन के पीछे के बाल खड़े हो जाना - dogs also do this when they are scared)

scare the hell out of me (नरक की तरह डराने वाला)

frighten the life out of me (मुझ में से जीवन ले जाना वाला डर)

shake with fear (डर से हिलना)

jump out of my skin (कुछ शरीर से बाहर आ जाना)

his eyes stared in disbelief (उसकी आँखों में अविश्वास से देखा)

wild with fear (डर से पागल हो जाना)

my stomach turned to ice ( डर से जम जाना)

frozen to the sport ( अचानक डर से जम जाना)

Read More

Difference between final and finale


Final (अंत) : Final किसी भी चीज़ के अंत को दर्शाता है। Final किसी टूर्नामेंट के आखिरी खेल (जो समग्र विजेता तय करता है) और परीक्षाओं (जो प्रतिवर्ष आयोजित होती है) के सन्दर्भ में प्रयोग किया जाता है। Final (an English word) किसी एक मैच, खेल या संगीत कार्यक्रम के अंतिम दौर को दर्शाता है। Final आमतौर पर तय होता है और एक निश्चित समय और तारीख पर होता है, जबकि Finale किसी समापन समारोह को संदर्भित करता है। उदहारण स्वरुप - "final" विश्व कप के अंतिम मैच का विशिष्ट नाम है। चूंकि यह इस खेल के आयोजन की पराकाष्ठा है , हम कह सकते हैं -

The World Cup Final is the finale of the World Cup. (विश्व कप फाइनल विश्व कप का समापन है।)

Finale (समापन) : Finale (an Italian word) किसी संगीत कार्यक्रम के समापन हिस्से या symphony जहां कलाकार तेजी से पहुँचता है, को दर्शाता है। Finale किसी भी reality show का अंतिम दौर होता है जो उस शो के विजेता का फैसला करता है या फिर यह दर्शाता है कि वह प्रदर्शन तेजी से समापन की ओर बढ़ रहा है।

हालांकि Final और Finale के अर्थ लगभग समान है पर इन दोनों शब्दों के उपयोग अलग अलग है।हम दोनों शब्दों को interchange नहीं कर सकते। जैसे -

Ashwin bowled the final over of the match. (अश्विन ने मैच के अंतिम ओवर में गेंदबाजी की।)(Ashwin bowled the finale over of the match. बोलना गलत है।)

Everyone enjoyed the grand finale of The Comedy Nights with Kapil. (सभी ने कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल के भव्य समापन समारोह का आनंद लिया।) (Everyone enjoyed the grand final of The Comedy Nights with Kapil.बोलना गलत है।)

Read More

any one vs anyone


Anyone - indefinite pronoun है जो किसी विशेष व्यक्ति को नहीं दर्शाता है बल्कि किसी भी व्यक्ति को बताता है। यह किसी के लिए भी प्रयॊग हो सकता है जो किसी समूह का हिस्सा ना हो। anyone मतलब कोई भी (anybody)

Has anyone seen my wallet? (क्या किसी ने भी मेरा बटुए को देखा है?) - (any person - कोई भी व्यक्ति)

Did anyone see the eclipse last night? (क्या किसी ने भी कल रात ग्रहण देखा?) - (any person - कोई भी व्यक्ति)

Anyone can learn to cook but few can learn to cook well. (किसी भी खाना बनाना सीख सकता है, लेकिन बहुत कम ही अच्छी तरह से खाना बनाना सीख सकते हैं।)

Any one (two words) adjective phrase है जो एक समूह के किसी एक सदस्य को दर्शाता है। Any one के बाद सामान्यतः preposition 'of' का प्रयॊग करते हैं। Any one का अर्थ कोई भी एक व्यक्ति या वस्तु समूह से (any single member of a group of people or things)

Did you send for any one of the free samples? (क्या आपने किसी एक को भी मुक्त नमूनों के लिए भेजा था?) (any single thing - किसी एक चीज़)

Can any one of you tell me the answer to my question? (क्या आप में से कोई भी मुझे मेरे सवाल का जवाब बता सकता है?)

I can recommend any one of the books on this site. (मैं इस साइट पर पुस्तकों में से किसी एक की सिफारिश कर सकता हूँ।)

Read More

Fitness Vocabulary


To Work Out – Workout means physical training or to exercise (कसरत/ व्यायाम करना)

To Shape Up – When you want to improve your body and make it look better (जब आप अच्छा दिखने के लिए अपना शरीर बनाये)

To Get in Shape – To  lose weight and become healthier (यह To Shape Up की तरह ही है जब आप healthy होना चाहते हैं)in shape.

To Pump Iron – When you lift weights up and down at the gym, to make your muscles bigger, that means you are pumping iron (जब आप अपनी मांसपेशियों को बड़ा और सुडौल बनाने के लिए gym में वज़न को उठाते हैं)

Brisk walking - To walk a little fast to increase the heart rate (थोड़ा जल्दी जल्दी चलना जिससे दिल की धड़कन भी बड़े)

Cutting carbs - Reducing carbs – sugars and starches (खाने में स्टार्च या शक्कर की मात्रा काम करना - carbs - carbohydrates)

Read More
Showing 2546 to 2550 of 3388 (678 Pages)

Advertisements