HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Phrasal verbs


Break down -

  • वार्ता का असफल अंत होना - The talks between management and the unions broke down acrimoniously. (प्रबंधन और यूनियनों के बीच की वार्ता को कटुतापूर्वक तोड़ दिया गया।)
  • भावना में आकर रो पड़ना  - He broke down in tears after the death of his father. (वह अपने पिता की मौत के बाद आँसू से रो पड़ा।)
  • खराबी के कारण रुक जाना या बंद पड़ना (esp कोई यंत्र) - My car has broken down, so I came by metro. (मेरी कार खराब हो गई है, इसलिए मैं मेट्रो से आया था।)

Break away -

  • अलग हो जाना - She broke away from her unsuccessful relationship. (वह अपने असफल रिश्ते से अलग हो गयी।)

Break for -

  • किसी जगह की तरफ जाना या भागना (esp when you are trying to escape) - She had to hold him back as he tried to break for the door.  (उसे उसे वापस पकड़ना पड़ा था जब उसने दरवाजे के लिए भागने कोशिश की।)

Break in -

  • जबरदस्ती खोलना (दरवाज़ा इत्यादि) - We broke in the rooms when there was no response from her. (हमने कमरे को जबरदस्ती खोला, जब उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।)
  • किसी के बातचीत के बीच बाधा डालना  - I'm sorry to break in on your conversation, but there's some emergency. (मैं अपनी बातचीत में बाधा डालने के लिए माफी चाहता हूँ, लेकिन वहाँ कुछ एमर्जेंसी है।)
  • घोड़ों को सिखाना  - It took ages to break the horse in. (घोड़ों को सिखाने में उम्र लग जाती थी।)
Read More

Homophones


Feat - Feet में अंतर

feat (कमाल/ उपलब्धि) -

Climbing Mount Everest is a tremendous feat. (माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई एक जबरदस्त उपलब्धि है।)

This bridge is a feat of engineering. (यह पुल इंजीनियरिंग की एक उपलब्धि है।)

 

feet (पैर (foot) का बहुवचन/ पैर)  -

When you take off your shoes, your feet smelled. (जब आप अपने जूते उतारते है, आपके पैर से बदबू आती है)

लंबाई नापने का पैमाना -

They are flying at 20,000 feet. (वे 20,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे हैं।)

Read More

Proverb of the week


"You can't make an omelet without breaking a few eggs."

इस कहावत है अर्थ है कि कभी कभी बहुत महत्वपूर्ण बातें पूरी करने के लिए बलिदान की आवश्यकता है। जिस तरह से ऑमलेट बनाने के लिए अंडे को तोड़ने की जरूरत पड़ती है, बिना अंडे को तोड़े ऑमलेट नहीं बनाया जा सकता। उसी तरह कभी कभी कुछ अच्छा करने के लिए व्यक्ति को बुरे दौर से गुजरना पड़ता है। कहा जाता है कि जब आप कुछ महान करने की कोशिश करते है, तो आप कुछ लोगों को नाराज करते है या कुछ गुस्सा हो जाते हैं। पर उनकी चिंता किये बिना आपको अपना ध्यान सिर्फ अच्छे परिणाम पर केंद्रित करना चाहिए। कुछ अच्छा करने के लिए किसी अन्य वस्तु का नष्ट होना अनिवार्य और आवश्यक है।

हालांकि कार्य को पूरा करने में हुई हानि उस कार्य की सफलता की गारंटी नहीं है।

Read More

Verbal Phrases


blow up - उड़ा देना → The suicide bomber blew up himself in front of other people. (आत्मघाती हमलावर ने अन्य लोगों के सामने खुद को उड़ा लिया।)

blow down  - to knock someone or something (किसी को मरना या गिरना (तूफ़ान से)  → The tornado blew down many buildings. (बवंडर ने कई इमारतों को गिरा दिया।)

blow away - to be carried away by the wind (हवा से दूर ले जाना) → My papers blew away because of winds. (मेरे कागज़ हवा के कारण उड़ गए।)

blow into - to force air into something (किसी में दम  लगाकर हवा भरना) → He blew into the balloon. (उसने गुब्बारे में जोर से हवा भरी।)

blow out - बुझाना → On his birthday, he blew out 18 candles. (अपने जन्मदिन पर उसने 18 मोमबत्तियाँ बुझाई।)

blow over - खत्म होना  → I hope this crisis would blow over and be forgotten. (उम्मीद है कि यह संकट खत्म हो जाए और इसे भूला जा सके।

Read More

Body parts से सम्बंधित idioms


All ears - सुनने को उत्सुक

Cold shoulder - रूखा व्यवहार

Itchy feet - यात्रा करने की प्रबल इच्छा, बेचैनी

Long arm of the law - कानून के लंबे हाथ

Old hand - किसी एक क्षेत्र में बहुत अनुभव वाला व्यक्ति

Sweet tooth - मिठाइयों का चस्का

Elbow room - हिलने के लिए या में काम करने के लिए पर्याप्त जगह; अपनी पसंद का काम करने की स्वतंत्रता

Eye-catching - ध्यान आकर्षित करने वाला, देखने में आकर्षक

Read More
Showing 2806 to 2810 of 2984 (597 Pages)

Advertisements