HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Proverb


Good mind, good find. (आप भला तो जग भला)

यह संसार हमारे कार्यों (कर्मों) का प्रतिबिंब है। हम जैसा करते हैं, उसी तरह के व्यवहार की उम्मीद हम दूसरों से कर सकते हैं। अगर दूसरों के प्रति अच्छे हैं तो सामने वाला व्यक्ति भी हमारे साथ अच्छा रखेगा। परन्तु यदि हम दूसरों से कठोरता से बात करते हैं, उनके प्रति क्रूर हैं और उनके साथ हमारा व्यवहार बुरा है तो उनका व्यवहार भी हमारे साथ ऐसा ही होगा। अगर हम अपनी सोच अच्छी रखें तो हम दूसरों को बदल सकते हैं।

दुनियाँ में ऐसे भी लोग है जो सिर्फ अपने लिए जीते हैं। दूसरों के प्रति उनकी कोई भावनाएं नहीं होती। इसलिए दूसरे भी उनके लिए कोई भावना नहीं रखते। मदर टेरेसा ने अपना सम्पूर्ण जीवन लोगों की सेवा में गुजारा। यही कारण है कि आज भी उन्हें सब कोई उनके श्रद्धापूर्वक याद करता है।  

स्वार्थी लोग, दूसरों के द्वारा घृणास्पद रहते हैं, जबकि निस्वार्थ व्यक्ति को दुनिया में सम्मानित किया जाता है। इसलिए निस्वार्थ और दयालु बनें क्योंकि 'जो खुद अच्छा है उसके लिए सब अच्छा है।'

Read More

Names of trees in English -2


देवदार → Fir

अंगूर की बेल → Grape vine

जूट, सन, पटसन → Jute

नीम → Neem

बलूत → Oak

चीड़ → Pine

अशोक → Polyalthia

चन्दन → Sandal

शीशम → Sheesham

सागौन, सागवान → Teak

Read More

Names of trees in English -1


बबूल, कीकर → Acacia  

बांस → Bamboo

बरगद, वट → Banyan

नागफनी → Cactus

बेंत, सरकंडा → Cane

देवदार → Cedar

शंकुवृक्ष, कोनिफर → Conifer

लता, बेल → Creeper

सनौबर → Cypress

आबनूस → Ebony

Read More

Quote of the week


Never think there is anything impossible for the soul. It is the greatest heresy to think so. If there is sin, this is the only sin; to say that you are weak, or others are weak.

(कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है. ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है. अगर कोई पाप है, तो वो यही है; ये कहना कि तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं।)

- Swami Vivekananda

Read More

Difference between final and finale


Final (अंत) : Final किसी भी चीज़ के अंत को दर्शाता है। Final किसी टूर्नामेंट के आखिरी खेल (जो समग्र विजेता तय करता है) और परीक्षाओं (जो प्रतिवर्ष आयोजित होती है) के सन्दर्भ में प्रयोग किया जाता है। Final (an English word) किसी एक मैच, खेल या संगीत कार्यक्रम के अंतिम दौर को दर्शाता है। Final आमतौर पर तय होता है और एक निश्चित समय और तारीख पर होता है, जबकि Finale किसी समापन समारोह को संदर्भित करता है। उदहारण स्वरुप - "final" विश्व कप के अंतिम मैच का विशिष्ट नाम है। चूंकि यह इस खेल के आयोजन की पराकाष्ठा है , हम कह सकते हैं -

The World Cup Final is the finale of the World Cup. (विश्व कप फाइनल विश्व कप का समापन है।)

Finale (समापन) : Finale (an Italian word) किसी संगीत कार्यक्रम के समापन हिस्से या symphony जहां कलाकार तेजी से पहुँचता है, को दर्शाता है। Finale किसी भी reality show का अंतिम दौर होता है जो उस शो के विजेता का फैसला करता है या फिर यह दर्शाता है कि वह प्रदर्शन तेजी से समापन की ओर बढ़ रहा है।

हालांकि Final और Finale के अर्थ लगभग समान है पर इन दोनों शब्दों के उपयोग अलग अलग है।हम दोनों शब्दों को interchange नहीं कर सकते। जैसे -

Ashwin bowled the final over of the match. (अश्विन ने मैच के अंतिम ओवर में गेंदबाजी की।)(Ashwin bowled the finale over of the match. बोलना गलत है।)

Everyone enjoyed the grand finale of The Comedy Nights with Kapil. (सभी ने कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल के भव्य समापन समारोह का आनंद लिया।) (Everyone enjoyed the grand final of The Comedy Nights with Kapil.बोलना गलत है।)

Read More
Showing 2821 to 2825 of 3024 (605 Pages)

Advertisements