HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Uncountable nouns → Partitives (विभाजक)


In grammar, a partitive is a word or phrase (such as some of or any of) that indicates a part or quantity of something as distinct from a whole. Also called partitive noun or partitive noun phrase. (व्याकरण में, partitive (जाति) एक शब्द या वाक्यांश (such as some of or any of) है जो की पूरे में से एक हिस्से या एक कुछ मात्रा अलग से को इंगित करता है।)

activity an outburst of (activity) (गतिविधियों का एक आवेग)

advice a morsel of (advice) (सलाह का एक टुकड़ा या खंड)

anger →   a fit/an outburst of (anger) (गुस्से का एक दौरा या आवेग)

applause a burst/ripple of (applause) (सराहना की एक बौछार या लहर)

banknotes a bundle/ wad of (banknotes) (पैसों का एक गट्ठा या गड्डी)

beer a barrel/bottle/can of (beer) (बियर का गैलन (बैरल)/ बोतल/ कैन)

beer crate/glass/keg/tankard/pint of (beer) (बियर का क्रैट (लकड़ी का बक्सा)/ गिलास/  बीयर का कप/ एक गिलास (द्रव्य का एक माप))

biscuit a box/crumb/packet/tin of (biscuit) (बिस्कुट का एक बॉक्स/ चूरा/ पैकेट/ टिन)

Read More

Proverb


A bad workman blames his tools. (नाच न जाने आंगन टेढ़ा)

सफलता इस बात पर निर्भर नहीं करती कि आपके पास किस तरह के संसाधन (उपकरण) है, बल्कि इस बात पर निर्भर होती है कि आपने किस तरह से उनका उपयोग किया है। किसी व्यक्ति के पास कार्य करने के हर तरह के उपकरण हो सकते हैं पर अगर उन्हें उनका सही तरह से उपयोग करना ना आये तो वह अपने कार्य में सफलता नहीं पा सकता। जबकि वह व्यक्ति जो उपलब्ध उपकरणों का उपयोग प्रभावी तरीके से करता हो, उसे सफलता प्राप्त होती है।

यह वास्तविक जीवन के सन्दर्भ में भी सही है। हमें अपने भाग्य को दोष ना दे कर, हमेशा कार्य को करने के लिए प्रयत्न करना चाहिए। We must learn to hone our talents and tabs maximum benefit out of them. भाग्य को दोष वही लोग देते हैं जो अपना काम सही ढंग से नहीं कर पाते। अपनी विफलताओं के लिए सिर्फ भाग्य, संसाधनों और दूसरों को दोषी ठहराने से अच्छा है कि हम अपनी प्रतिभा को पहचाने और कार्य को सुधारने में उसका प्रयॊग करें।

दूसरों पर दोष वही लोग डालते हैं जो स्वयं उस कार्य को करने में समर्थ ना हो। एक तरह से वे अपनी असफलता का कारण उन सब चीज़ों को ठहराते हैं जिन्हें सही तरीके से उपयोग करना उनके हाथ में था अर्थात अपनी कमी से कुछ ना कर पाने का दोष अन्य चीज़ों पर देना।

Read More

शब्द एक अर्थ अनेक


BARK --

(noun)

the hard outer covering of a tree (छाल)

The sparrow sat on the bark of the tree. (गौरैया पेड़ की छाल पर बैठी थी।)

the harsh sound uttered by a dog (भौंक)

The pup stopped in front of him, and gave a sharp bark. (पिल्ला उसके सामने रुका, और एक तेज भौंक दी।)

(verb)

(of a dog) to make a loud, rough noise (भौंकना)

They heard a dog barking outside. (उन्होंने सुना एक कुत्ते को बाहर भौंकते हुए सुना।)

to shout at someone in a forceful manner (गरजना/ चिल्लाना)

The police barked at the people standing outside. (पुलिस बाहर खड़े लोगों पर चिल्लाई।)

strip the bark from a tree or piece of wood (छाल उतारना)

They were barking the tree by hand as it was getting very late. (वे हाथ से पेड़ की छाल उतार रहे थे क्योंकि बहुत देर हो रही थी।)

Read More

American and British English: Differences in vocabulary


American English → British English → Meaning in Hindi

faucet → faucet/ tap → नल

flashlight → torch → मशाल/ टॉर्च

french fries → chips → चिप्स

garbage/ trash → rubbish → कचरा

gas/ gasoline → petrol → पेट्रोल

fall → autumn → पतझड़

airplane → aeroplane → विमान

apartment → apartment/ flat → अपार्टमेंट

area code → dialing code → क्षेत्र कोड

attorney/ lawyer → barrister/ solicitor → वकील

Read More

Quote of the week


Be more dedicated to making solid achievements than in running after swift but synthetic happiness.

कृत्रिम सुख की बजाये ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिए।

--- अब्दुल कलाम  ( Abdul Kalam )

Read More
Showing 2461 to 2465 of 2789 (558 Pages)

Advertisements