HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Proverb


If there's life, then there's the world. (जान है तो जहान है।)

अगर जिंदगी है तब ही ये दुनिया है। जिंदगी किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे मत्त्वपूर्ण है। यह सबसे कीमती वस्तु है। अगर जीवन ना रहे तो कितना भी पैसा हो उसका कोई लाभ नहीं। अपनी क्षमता से हमेशा अधिक काम करके आप अधिक धन तो कमा सकते हैं परन्तु अगर आपका शरीर एक बार खराब हो गया (बीमार हो गए) तो वह धन भी आपकी कोई मदद नहीं कर सकता। जब तक कोई व्यक्ति जिन्दा है तभी तक ये material (भौतिक) चीज़ें मायने रखती है। मृत्यु के बाद का किसी को नहीं पता।स्वस्थ जीवन से बड़ी इस दुनिया में कोई चीज़ नहीं है।  इसलिए कहा जाता है - Only if you are alive, things matter.

Read More

शब्द एक अर्थ अनेक


CURRENT

(adjective)

Belonging to the present time (वर्तमान/ मौजूदा)

Who is the current editor of the Times? (टाइम्स के वर्तमान संपादक कौन है?)

Most of the current troubles are due to ignorance. (अधिकांश मौजूदा समस्याएं अज्ञानता के कारण हैं।)

popular; in vogue (प्रचलित)

The current fashion is shown in Lakme Fashion Week. (प्रचलित फैशन लक्मे फैशन वीक में दिखाया गया है।)

Running (चालू/ चलता हुआ)

I have a current account in a bank. (मेरा बैंक में चालू खाता है।)

(noun)

A steady, smooth onward flow or movement (धारा/ प्रवाह)

He is swimming against the current. (वह धारा के विपरीत तैर रहा है।)

A general tendency, movement, or course (प्रवृत्ति)

There is a growing current of support for environmental issues among citizens. (नागरिकों के बीच पर्यावरण के मुद्दों के लिए समर्थन की एक बढ़ती प्रवृत्ति है।)

A flow of electric charge ( विद्युत प्रवाह)

Switch off the electric current before changing the bulb. (बल्ब बदलने से पहले विद्युत प्रवाह बंद कर दें।)

Electricity (बिजली)

There is no current in my house. (मेरे घर में बिजली नहीं है।)

Read More

Peace vs Piece


Peace (noun)

अमन/ शान्ति (absence of war or violence)

We should live together in peace with one another. (हमें एक दूसरे के साथ शांति में एक साथ रहना चाहिए।)

After years of fighting, people longed for peace. (लड़ाई के वर्षों के बाद, लोगों को शांति के लिए इंतज़ार।)

They lived in peace together. (वे एक साथ शांति से रहते थे।)

समझौता/ संधि (Treaty ending a war)

Peace was signed between Iraq and US after the war. (इराक और अमेरिका के बीच युद्ध के बाद संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे।)

सुकून/ ख़ामोशी (State of calm or quiet)

I just want to live in peace. (मैं सिर्फ सुकून से जीना चाहता हूँ।)

Piece (noun)

भाग/ हिस्सा/  टुकड़ा (a portion of an object)

This table is made of five pieces. (यह टेबल पांच हिस्सों से बना है।)

He lost one of the pieces of his model. (उसने अपने मॉडल के टुकड़े में से एक को खो दिया।)

He tore the paper into many pieces. (उसने कई भागों में कागज फाड़ दिया।)

रचना/ लेख (Essay or newspaper article)

Have you read her piece in today’s paper? (क्या आपने आप आज के अखबार में उसका लेख पढ़ा है?)

मिसाल/ उदाहरण (Single instance or example of something)

It is a fine piece of work. (यह एक अच्छे काम का उदाहरण है।)

Read More

Quote of the week


A friend is one who knows you and loves you just the same.

मित्र वो होता है जो आपको जाने और आपको उसी रूप में चाहे।

- Elbert Hubbard   ( अल्बर्ट हब्बार्ड )

Read More

American and British English: Differences in vocabulary


American English → British English → Meaning in Hindi

cab/ taxi   → taxi → टैक्सी

can   → tin → टिन/ पीपा

candy   → sweets → मिठाइयाँ

cookie/ cracker   →   biscuit → बिस्कुट

crib   → cot → घाट/ पालना

crazy  → mad → पागल

diaper  → nappy → अंगौछा

dumb  → stupid → बेवकूफ

elevator  → lift → लिफ़्ट

eraser  → eraser/ rubber → रबड़

Read More
Showing 2446 to 2450 of 2789 (558 Pages)

Advertisements