HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Words for describing people


Munificent - उदार (extremely generous)

My grandfather was a munificent person. He used to make donations to charities. (मेरे दादा एक उदार व्यक्ति थे। वे धर्मार्थ संगठनों में दान किया करते थे।)

Fastidious- नकचढ़ी/ नकचढ़ा (choosy)

She has a fastidious and incisive intellect. (वह एक नकचढ़ी और तीक्ष्ण बुद्धि की है।)

Impeccable - त्रुटिहीन (faultless)

She speaks impeccable English. (वह त्रुटिहीन अंग्रेजी बोलती है।)

Imperious - अभिमानी (arrogant)

The imperious manner of Aditya made him many enemies. (आदित्य के अभिमानी तरीके ने उसके कई दुश्मन बना दिए।)

Reactionary - प्रतिक्रियावादी (strongly opposed to any political or social change)

Reactionary forces opposes the improvement in our society. (प्रतिक्रियावादी ताकतें हमारे समाज में सुधार का विरोध करती है।)

Callow - अनुभवहीन (young and not experienced in life)

He is a callow youth of seventeen. (वह सत्रह साल का एक अनुभवहीन युवा है।)

Tyro (tiro) -  नौसिखिया (someone who has only recently begun learning)

In his maiden match, he played like a tyro. (अपने पहले मैच में वह एक नौसिखिए की तरह खेला।)

Malingerer -  रोगढोंगी/ मिथ्यारोगी (A person who avoids work by pretending to be ill)

He was a malingerer and that was the reason they fired him. (वह एक मिथ्यारोगी था और यही कारण है कि उन्होंने उसे निकाल दिया।)

Curmudgeon - चिड़चिड़ा (A person who gets annoyed easily)

At times he sounded like a curmudgeon. (कई बार वह एक चिड़चिड़े  की तरह लगता था।)

Read More

Any one vs Anyone


Anyone - indefinite pronoun है जो किसी विशेष व्यक्ति को नहीं दर्शाता है बल्कि किसी भी व्यक्ति को बताता है। यह किसी के लिए भी प्रयॊग हो सकता है जो किसी समूह का हिस्सा ना हो। anyone मतलब कोई भी (anybody)

Has anyone seen my wallet? (क्या किसी ने भी मेरा बटुए को देखा है?) - (any person - कोई भी व्यक्ति)

Did anyone see the eclipse last night? (क्या किसी ने भी कल रात ग्रहण देखा?) - (any person - कोई भी व्यक्ति)

Anyone can learn to cook but few can learn to cook well. (किसी भी खाना बनाना सीख सकता है, लेकिन बहुत कम ही अच्छी तरह से खाना बनाना सीख सकते हैं।)

Any one (two words) adjective phrase है जो एक समूह के किसी एक सदस्य को दर्शाता है। Any one के बाद सामान्यतः preposition 'of' का प्रयॊग करते हैं। Any one का अर्थ कोई भी एक व्यक्ति या वस्तु समूह से (any single member of a group of people or things)

Did you send for any one of the free samples? (क्या आपने किसी एक को भी मुक्त नमूनों के लिए भेजा था?) (any single thing - किसी एक चीज़)

Can any one of you tell me the answer to my question? (क्या आप में से कोई भी मुझे मेरे सवाल का जवाब बता सकता है?)

I can recommend any one of the books on this site. (मैं इस साइट पर पुस्तकों में से किसी एक की सिफारिश कर सकता हूँ।)

Read More

Sets of comparisons (Simile)


As cute as a baby (बच्चे की तरह प्यारा)

As damp as the salty blue ocean (नमकीन नीले सागर की तरह नम)

As dead as a doornail ( दरवाज़े की कील की तरह मृत)

As deaf as a post (खम्बे की तरह बहरा)

As delicate as a flower (फूल की तरह नाजुक)

As dense as a brick (ईंट की तरह घना)

As different as chalk from cheese (पनीर से चाक की तरह अलग)

As dry as a bone (हड्डी की तरह सूखा)

As dry as dust (धूल की तरह सूखा)

 

Read More

Proverb


"Birds of a feather flock together." चोर चोर मौसरे भाई

यह एक पुरानी कहावत है। एक ही तरह के पक्षियों की झुंड को अक्सर एक साथ उड़ान भरते हुए देखा जाता सकता है। यहाँ तक कि एक ही तरह के जानवर एक साथ घुमते हैं।  हाथी कभी हिरण के झुण्ड साथ नहीं दिखाई देगा या कोई हिरण हाथियों के झुण्ड नहीं होगा। यह सिर्फ पशु पक्षियों के लिए ही नहीं बल्कि मनुष्य के लिए भी सत्य है। जिन लोगों का दृष्टिकोण या विचारधारा एक समान होती है वे अच्छे दोस्त बनते है और साथ में एक group बनाते हैं। यहाँ तक कि किसी व्यक्ति के चरित्र का मूल्यांकन भी उसके दोस्तों के द्वारा किया जा सकता है। एक विचारधारा के लोग हमेशा साथ रहना पसंद करते हैं। उनके बीच में confusion की सम्भावना भी कम रहती है। People like to spend time with others who are similar to them.


This proverb expresses the idea opposite to the idea of "Opposites attract."

Read More

Confusing words


Creak :

(verb) -  चरचराना (to make a sharp, harsh, grating, or squeaking sound)

(noun) -  चरचराहट (a creaking sound)

From inside came the creak sound.(अंदर से चरचराहट की आवाज़ आई।)

We could hear the door creak when the robber tried to enter the house. (हमें दरवाज़े के चरचराने की आवाज़ सुनाई दी जब लुटेरे घर में आने की कोशिश कर रहे थे।)

Creek :

(noun) -  सँकरी खाड़ी/ छोटी नदी (Narrow stretch of water flowing inland from a coast/ Small River)

We spend this weekend at the creek near our city, playing in the waters. (हमने यह सप्ताहांत अपने शहर के पास एक छोटी नदी पर व्यतीत किया, पानी में खेल कर।)

Crick :

(noun) -  मोच (Painful stiffness especially in the neck)

He had a crick in his neck. (उसके गर्दन में मोच थी।)

Read More
Showing 2616 to 2620 of 2896 (580 Pages)

Advertisements